नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ANM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ANM Course details in hindi, अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तू यह कोर्स केवल महिलाओं यानी की लड़कियों के लिए है लड़कियां ही इस पोस्ट को कर सकती है और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद वह नर्स बन सकती हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ANM कोर्स क्या है, ANM ka Full Form, ANM कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, ANM Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं ANM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
ANM कोर्स क्या है | What is ANM Course in Hindi
एएनएम कोर्स एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है एक मेडिकल फील्ड का डिप्लोमा कोर्स है। क्योंकि 2 वर्ष का होता है। जिसको केवल लड़कियां ही कर सकती हैं एवं इस कोर्स को करने के बाद वह स्टाफ नर्स का काम कर सकती है।
ANM Nursing में अभ्यार्थी को चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे की किस तरह से उन्हे मरीज़ों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय कैसे उनकी मदद करनी है। इन बातों के बारे में सिखाया जाता है। कहने का मतलब एक प्रोफेशनल डॉक्टर के निचे एक सपोर्टिंग डिपार्टमेंट का जो काम होता है वह इस ANM Course में सिखाया जाता है।
आज के समय में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे बीमारियां भी अधिक आ रही है जो सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ नर्स की बहुत जरूरत होती है तो इस कोर्स को करने के बाद आप यह नौकरी आराम से प्राप्त कर सकते हैं।
ANM का फुल फॉर्म | ANM ka Full Form In Hindi
ANM Ka Full Form Auxiliary Nurse Midwifery है और इसको हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहते है।
ANM कोर्स के लिए योग्यता | ANM Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता– ANM कोर्स करने के लिए आपको विज्ञान संकाय या फिर कला संकाय से 12 वीं पास होना चाहिए। और कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए।
- आयु सीमा– आपकी उम्र की बात करें तो ANM कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
- और आप केवल लड़की ही होनी चाहिए लड़कों के लिए यह कोर्स उपलब्ध नहीं है।
ANM कोर्स की अवधि | ANM Course Duration in hindi
ANM Course की अवधि 2 वर्ष होती है और इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप होती है। जिसमें आपको ह्यूमन एनाटॉमी, बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, समाजशास्त्र, व्यवहार विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई करनी है।
ANM कोर्स सिलेबस | ANM Course Syllabus in Hindi
एएनएम कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें आपको हर बार अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। और इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग या इंटर्नशिप होती है। एवं एएनएम कोर्स का सिलेबस निम्नलिखित है-
1st Year ANM Course Syllabus
- Community Health Nursing
- Health Promotion
- Primary Healthcare Nursing I (Prevention of diseases and restoration of health)
- Child Health Nursing
2nd Year ANM Course Syllabus
- Midwifery
- Health Centre Management
- Internship (6 Months)
ANM कोर्स की फीस | ANM Course Fees in hindi
अब आपने ANM course जानकारी पड़ ली है ANM कोर्स के बारे में अभी आप यह जानना चाहती है कि कोर्स की फीस कितनी लगेगी बता दूंगी अगर आप इस कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज के हंसती है तो आपको 20000 से 50000 तक प्रति वर्ष फीस जमा करनी पड़ सकती है।
और अगर आप यही कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करती है तो आपको यही थी ₹70000 से लेकर ₹100000 प्रति वर्ष फीस जमा करनी पड़ सकती है।
ANM कोर्स में जॉब व करियर | ANM Course Career and Jobs profile in hindi
एनएम कोर्स करने के बाद आपके स्टाफ नर्स का वह काम कर सकती हैं स्टाफ नर्स में आपको अच्छी खासी तनखा भी मिलेगी और आज के समय में डॉक्टर के नीचे जो भी सपोर्ट डिपार्टमेंट काम करता है उसमें आपको जॉब मिलेगी।
लेकिन ऐसी जॉब करने के लिए आपके मन में लोगों की सेवा भाव का होना लाजमी है। एवं आपको प्राइवेट और सरकारी नौकरी भी मिलेगी एएनएम कोर्स करने के बाद आपको इन क्षेत्र में जॉब मिलने की संभावनाएं हैं जो निम्नलिखित हैं-
- Rural Health Centres
- Government hospitals
- Community Health Centres
- Government dispensaries
- Nursing Homes
- Private hospitals/clinics
- NGOs
- Old age homes
- Government health schemes
ANM course Job Profile
- Nursing Tutor
- Certified Nursing Assistant
- Senior – Nurse Educator
- Home Care Nurse
- ICU Nurse
- Staff Nurse
- Teacher – Nursing School
- Community Health Nurse
- Health Care Nurse
ANM कोर्स वेतन | ANM Course Salary in hindi
एएनएम कोर्स करने के बाद जब आपकी जॉब लग जाएगी तो आपको शुरुआत में 10,000 से लेकर ₹15000 तक प्रति माह की सैलरी मिलेगी और जब आप एक्सपीरियंस हो जाएगा तो आपको यही सैलरी बढ़ कर 15000 से लेकर ₹30000 प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ANM कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | ANM Course Admission 2021
अगर आप ANM Course करना चाहती हैं और एडमिशन लेना चाहती है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन मिलेगा तो आप प्रवेश परीक्षा या फिर ऑनलाइन फॉर्म भर के एडमिशन प्राप्त कर सकती हैं।
अगर आप एएनएम कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करना चाहती है तो जो अच्छी कॉलेज होते हैं उनमें मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज डायरेक्ट ऐडमिशन भी देते हैं तो आप यह कॉलेज में जाकर पता कर सकती हैं कॉलेज इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकती है।
ANM कोर्स करने के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | ANM Course Best colleges in hindi
अगर आप अपने पास में ही कॉलेज में आप गूगल पर ANM Course College Near me सर्च करके अपने पास के कॉलेज का पता लगा सकती है और वहां जाकर जानकारी लेकर एडमिशन ले सकती हैं फिर भी हम आपको भारत के कुछ अच्छे कॉलेज के नाम बता रहे हैं जो निम्नलिखित हैं-
- कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और ParaMedical साइंसेस Noida UP
- कमला मॉडर्न नर्सिंग संस्थान Jhansi
- प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के दिल्ली संस्थान
- V.V.M. College Of Nursing Bhopal
- ANM ट्रेनिंग सेंटर अलीगढ़
- सागर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग – नर्सिंग कॉलेज इन सागर
- ANM नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल इन राँची – विद्यालय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कोर्स ट्रेनिंग
- अमर प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जीरकपुर पंजाब
- बाबा हरिदास फार्मेसी कॉलेज दिल्ली
ANM और GNM कोर्स में अंतर | Difference between ANM and GNM course in hindi
एएनएम और जीएनएम कोर्स में सबसे बड़ा यह अंतर है कि एएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है और जीएनएम कोर्स एक डिग्री कोर्स है। एएनएम कोर्स 2 वर्ष का होता है और जीएनएम कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता है।
ANM कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
ANM कोर्स की फीस कितनी होती है?
एएनएम कोर्स करने के लिए आपको सरकारी कॉलेज में 15000 से लेकर 30000 तक प्रतिवर्ष फीस भरनी होगी और प्राइवेट कॉलेज में यही थी आपको 70000 से लेकर ₹100000 तक भरनी होगी यह प्रति वर्ष का बताया है।
ANM कोर्स कितने अवधि का होता है?
एएनएम कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग यानी की इंटर्नशिप होती है।
ANM कोर्स कौन सा कोर्स है?
एएनएम कोर्स 1 स्टाफ नर्स का कोर्स है जो कि एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है।
ANM का फुल फॉर्म क्या है?
ANM Ka Full Form Auxiliary Nurse Midwifery है और इसको हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहते है।
ANM के लिए क्या योग्यता है?
एएनएम कोर्स करने के लिए आपको किसी भी विषय से 12th पास होना चाहिए और आपको एक महिला यानी की लड़की होना चाहिए क्योंकि यह कोर्स लड़कों के लिए नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें –
GNM कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
BMLT कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं ANM कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।