नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं LLB कोर्स के बारे में पूरी जानकारी LLB Course details in hindi, अगर आप कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एलएलबी कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा कौन से इसके माध्यम से आप कानूनी सलाहकार लॉयर बन सकते हैं। यह कोर्स बहुत ही पॉपुलर है हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह कोर्स आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन आपको यह कोर्स किसी जाने-माने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ही करना चाहिए।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की LLB कोर्स क्या है, LLB ka Full Form, LLB कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, LLLB Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं LLB कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
LLB कोर्स क्या है | What is LLB Course in Hindi
LLB कोर्स एक कानून व विनिमय का कोर्स है। एलएलबी 1 अंडर ग्रेजुएट डिग्री है अगर आप कानून (Low) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है इस पोस्ट को करके आप वकील बनने की तैयारी कर सकते हैं और एक कानूनी सलाहकार बन सकते हैं। यह कोर्स बहुत ही प्रचलित है और या आपके नजदीकी शहर में कोई भी महाविद्यालय कोर्स करा रहा है। लेकिन आपको इस कोर्स को किसी जाने-माने महाविद्यालय यात्रा यूनिवर्सिटी से करना है।
LLB का फुल फॉर्म | LLB ka Full Form In Hindi
LLB का Full Form (Bachelor of Law) बैचलर ऑफ लॉ है। एलएलबी की फुल फॉर्म को “लेगम बेकालयुरेस” कहा जाता है जो कि लैटिन भाषा से संबंधित है।
LLB कोर्स के लिए योग्यता | LLB Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता– एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए चाहे आपने BA, B.sc, B.com हो सभी चलेगा। आप इस कोर्स को 12वीं पास करके भी कर सकते हैं लेकिन फिर आपको बीएएलएलबी (BA LLB) करना होगा जो कि 5 वर्ष का होता है।
- आयु सीमा- इस कोर्स को करने के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है आप किसी भी उम्र में इस पोस्ट को कर सकते हैं।
LLB कोर्स की अवधि | LLB Course Duration in hindi
एलएलबी (LLB) कोर्स की अवधि 3 साल की होती है एलएलबी कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जो कि एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। आप इस कोर्स को 3 साल में पूरा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए अगर आप 12वीं पास होकर सीधे लॉ की डिग्री करना चाहते हैं तो आपको BA LLB करनी होगी जोकि 5 साल का कोर्स होता है।
LLB कोर्स सिलेबस | LLB Course Syllabus in Hindi
एलएलबी 3 वर्ष का कोर्स होता है 3 वर्ष के कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जो कि एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इन छैः सेमेस्टर में आपको यह सिलेबस पढ़ने को मिलता है जो निम्नलिखित है-
पहला सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- श्रम कानून
- परिवार कानून -1
- अपराध
- अनुबंध का नियम -1
- वैकल्पिक कागजात
- विश्वास
- महिला और कानून
- अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून
दूसरा सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- परिवार कानून -2
- टॉर्च एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट का कानून
- संवैधानिक कानून
- व्यावसायिक नैतिकता
तीसरा सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- साक्ष्य का कानून
- मध्यस्थता, सुलह और वैकल्पिक
- मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून
- पर्यावरण कानून
चौथा सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- संपत्ति कानून सहित संपत्ति कानून का हस्तांतरण
- विधिशास्त्र
- व्यवहारिक प्रशिक्षण -कानूनी सहायता
- अनुबंध -2 का नियम
- वैकल्पिक कागजात
- तुलनात्मक कानून
- बीमा का कानून
- कानूनों का टकराव
- बौद्धिक संपदा कानून
पांचवा सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी
- विधियों की व्याख्या
- कानूनी लेखन
- सीलिंग और अन्य स्थानीय कानूनों सहित भूमि कानून
- प्रशासनिक कानून
छठवां सेमेस्टर LLB Course Syllabus
- आपराधिक प्रक्रिया संहिता
- कंपनी लॉ
- प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
- व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारूपण
- वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
- निवेश और प्रतिभूति कानून
- कराधान का कानून
- सहकारी कानून
- परक्राम्य लिखित अधिनियम सहित बैंकिंग कानून
LLB कोर्स की फीस | LLB Course Fees in hindi
एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको 3 साल तक पढ़ाई करनी होगी ध्यान रखिएगा कि आप एलएलबी कोर्स किसी अच्छे महाविद्यालय या फिर यूनिवर्सिटी से ही करें। अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करती हैं तो आपको टेस्ट देकर ही एडमिशन मिलेगा तो आपकी फीस बहुत ही कम होगी गवर्नमेंट कॉलेज में फीस की बात करें तो 3 साल में आपकी 50000 से 100000 तक फीस जमा करनी होगी। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो 100000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का खर्च आएगा इस कोर्स को कंप्लीट करने में।
LLB कोर्स में जॉब व करियर | LLB Course Career and Jobs profile in hindi
एलएलबी करने के बाद आपको अगर और पढ़ाई करनी है तो आगे करिएगा एवं इसके बाद आपको बार काउंसिल की परीक्षा देनी होगी अगर वह पास कर लेते हैं तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं यानी कि वकील तक बन सकते हैं लॉयर तो आप बन ही चुके हैं। फिर भी एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको यह जॉब करने को मिल सकती हैं जो निम्नलिखित हैं-
- कानूनी सलाहकार
- बोर्ड में विधिक अधिकारी
- वरिष्ठ विधि अधिकारी
- लीगल एडवाइजर
- वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
- फौजदारी अधिवक्ता
- सिविल अधिवक्त
- पारिवारिक अधिवक्ता
- बीमा अधिवक्ता
- बैंक अधिवक्ता
- लॉ डिपार्टमेंट
- ऑफिस क्लर्क
- कनिष्ठ न्यायिक सहायक
- सहायक न्यायालय सचिव
- उप विधिक प्रबंधक
LLB कोर्स वेतन | LLB Course Salary in hindi
एलएलबी कोर्स करने के बाद आप बहुत प्रकार की जॉब कर सकते हैं और यह कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में 20000 से लेकर 30 हजार की सैलरी मिलेगी जैसे-जैसे आप का एक्सीडेंट होता जाएगा ऐसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ कर 50000 से 100000 तक प्रति महीना हो जाएगी।
LLB कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | LLB Course Admission 2021
एलएलबी कोर्स करने के लिए अगर आप किसी गवर्नमेंट या फिर अच्छे यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करते हैं तो इससे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा इनमें से आपको यह एग्जाम देने होंगे जो निम्नलिखित हैं।
- CLAT
- AILET
- LSAT
- AIBE
- ILI CAT
एग्जाम को पास करने के बाद आप एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन आज के समय में कुछ कॉलेज आपको बिना एग्जाम दिए एडमिशन देते हैं तो आपको बता दें कि यह कॉलेज आपके लिए अच्छे से पढ़ा नहीं पाएंगे और एक काबिल एलएलबी पास स्टूडेंट नहीं बना पाएंगे।
भारत में एलएलबी कोर्स के लिए सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges for LLB Course In india
अगर आप LLB कोर्स करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज ढूंढना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तो यह होगा कि आप अपने जिले में ही पता करें। नजदीकी कॉलेज में एडमिशन लेने से आपको सरलता रहेगी। फिर भी हमने आपको नीचे कुछ अच्छे कॉलेजेस के नाम बताए हैं जो निम्नलिखित हैं-
- Faculty of Law DU – Faculty of Law University of Delhi
- Gujarat National Law University Gandhinagar
- National Law School of India University Bangalore
- Nalsar University of Law Hyderabad
- MS Ramaiah College of Law Bangalore
- Faculty of Law, Banaras Hindu University (BHU)
- Bundelkhand university Jhansi
- Army Institute of Law Mohali
- Rajiv Gandhi School of Intellectual Property Law
- NLIU (National Law Institute University), Bhopal
LLB कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
LLB कोर्स की फीस कितनी होती है?
आपकी फीस बहुत ही कम होगी गवर्नमेंट कॉलेज में फीस की बात करें तो 3 साल में आपकी 50000 से 100000 तक फीस जमा करनी होगी। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो 100000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का खर्च आएगा इस कोर्स को कंप्लीट करने में।
LLB कोर्स कितने अवधि का होता है?
एलएलबी कोर्स 3 वर्ष का होता है 3 वर्ष में आपको 6 सेमेस्टर मैं पढ़ाई करनी होती है और अगर आप ba.llb करते हैं तो इसका अवधि 5 साल होती है।
LLB कोर्स कौन सा कोर्स है?
बीएएलएलबी एक कानून के क्षेत्र से संबंधित कोर्स है जिसे करके आप कानूनी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
LLB का फुल फॉर्म क्या है?
LLB का Full Form (Bachelor of Law) बैचलर ऑफ लॉ है। एलएलबी की फुल फॉर्म को “लेगम बेकालयुरेस” कहा जाता है जो कि लैटिन भाषा से संबंधित है।
LLB के लिए क्या योग्यता है?
एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको ग्रैजुएट पास होना चाहिए अगर आप 12वीं पास हैं तो आपको b.a. एलएलबी कोर्स करना होगा जो कि 5 साल का होता है
इन्हें भी पढ़ें –
DCA कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं LLB कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
Llb best course he