नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं BAMS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी BAMS Course details in hindi, अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सीएमएस ईडी कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा कोर्स साबित हो सकता है अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा कोर्स है लेकिन आपको यह कोर्स करने के लिए अच्छे खासे चीज की जरूरत पड़ेगी।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BAMS कोर्स क्या है, BAMS ka Full Form, BAMS कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, BAMS Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं BAMS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
BAMS कोर्स क्या है | What is BAMS Course in Hindi
अगर आप ही डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को करके एक आयुर्वेदिक सर्जन डॉक्टर बन सकते हैं बीएएमएस एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है।
इस कोर्स में शरीररचना विज्ञान, शरीरक्रिया विज्ञान, चिकित्सा के सिद्धान्त, रोगों से बचाव तथा सामाजिक चिकित्सा, फर्माकोलोजी, विषविज्ञान, फोरेंसिक चिकित्सा, कान-नाक-गले की चिकित्सा, आँख की चिकित्सा, शल्यक्रिया मॉडर्न मेडिसिन पुर्ण ज्ञान व के सिद्धान्त आदि पढ़ाया जाता है होता ही है इसके साथ ही आयुर्वेद की भी शिक्षा दी जाती है।
यह कोर्स भारतीय आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है इस कोर्स को करके आप शुरुआती डॉक्टर प्रैक्टिस कर सकते हैं। चलिए जानते हैं BAMS कोर्स के बारे में और पूरी जानकारी विस्तार से
BAMS का फुल फॉर्म | BAMS ka Full Form In Hindi
BAMS Ka Full Form बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) होता है।
BAMS कोर्स के लिए योग्यता | BAMS Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता– बीएएमएस कोर्स करने के लिए आपको विज्ञान संकाय से 12 वीं पास होना चाहिए।
- आयु सीमा– आपकी उम्र की बात करें तो बीएएमएस कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
BAMS कोर्स की अवधि | BAMS Course Duration in hindi
BAMS Course की अवधि 5 वर्ष 6 महीने होती है जिसमें आपको 4 वर्ष छोरी की पढ़ाई करनी होती है और इसमें 1 साल का इंटर्नशिप यानी की ट्रेनिंग का होता है।
BAMS कोर्स सिलेबस | BAMS Course Syllabus in Hindi
BAMS कोर्स 5 वर्ष 6 महीना का होता है। जिसमें आपको 4 वर्ष तक थ्योरी की पढ़ाई करनी होती है। इस कोर्स में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-
1st Year BAMS Course Syllabus
- PADARTHA VIGYAN AND AYURVED ITIHAS
- SANSKRIT
- 1KRIYA SHARIR
- RACHANA SHARIR
- MAULIK SIDDHANT AVUM ASHTANG HRIDAYA
2nd Year BAMS Course Syllabus
- DRAVYAGUNA VIGHYAN
- ROGA NIDAN
- RASASHATRA
- CHARAK SAMHITA
3rd Year BAMS Course Syllabus
- AGADTANTRA
- SWASTHAVRITTA
- PRASUTI TANTRA EVUM STRI ROGA
- KAUMARBHRITYA PARICHAYA
- CHARAK SAMHITA (UTTARARDHA)
4th Year BAMS Course Syllabus
- KAYACHIKITSA
- PANCHKARMA
- SHALYA TANTRA
- SHALAKYA TANTRA
- RESEARCH METHODOLOGY AND MEDICAL STATISTICS
BAMS कोर्स की फीस | BAMS Course Fees in hindi
देखिए बीएमएस कोर्स करने के लिए यह कोर्स ऐप गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं और प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं बीएएमएस कोर्स की फीस की बात करें तो यह कोर्स कॉलेज की सुविधाओं और अलग-अलग राज्यों के आधार पर होती है। मोटे तौर पर बात करें तो गवर्नमेंट कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस 15000 से लेकर 50,000 रुपए सालाना और पूरा कोर्स कंप्लीट करने के लिए सभी खर्चों को मिलाकर 200000 से लेकर ₹500000 तक का खर्च आ सकता है।
और वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 70000 से लेकर 120000 रुपए सालाना फीस लग सकती है एवं पूरा कोर्स कंप्लीट करने के लिए सभी खर्चों को मिलाकर 500000 से 1000000 रुपए का खर्च आ सकता है।
BAMS कोर्स में जॉब व करियर | BAMS Course Career and Jobs profile in hindi
बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप अपने खुद की क्लीनिक खोल सकते हैं जिस पर आप आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग करके लोगों का उपचार कर सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते हैं और इसी के साथ आप सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में जॉब भी कर सकते हैं एक बात तो तय है कि इस पोस्ट को करने के बाद आपका कैरियर बनना तय है। बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप और भी मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं एवं बीएएमएस कोर्स करने के बाद आपको यह नौकरियां मिल सकती है जो निम्नलिखित हैं-
- Ayurvedic Doctor
- Ayurvedic Physician
- Lecturer
- Clinical Trials Coordinator
- Medical Officer
- Scientist
- Research Assistant
- Professor
- Therapist
- Business Development Executive
- Sales Representative
- Pharmacist
BAMS कोर्स वेतन | BAMS Course Salary in hindi
अब आप यह जानना चाहते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो आपको बता दें कि सैलरी का तो किया ही कहना आप जो प्रोफाइल देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन फिर भी शुरुआत में आपको कम से कम 30000 से लेकर ₹50000 तक की प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है और जब आप एक्सपीरियंस हो जाएंगे तो आपको यह सैलरी बढ़ कर ₹100000 से लेकर ₹200000 प्रति महीना मिलेगी।
BAMS कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | BAMS Course Admission 2021
BAMS कोर्स करने के लिए आपके नजदीकी क्षेत्र में कोई भी कॉलेज की जानकारी करें इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए आपको टेस्ट देकर एडमिशन मिलेगा या फिर डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में आपको एडमिशन केवल टेस्ट देकर की या फिर 12 के अंको के मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन किया जाता है।
बीएमएस कोर्स करने के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | BAMS Course Best colleges in hindi
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
- आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिबिया कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार
- राजकीय गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक महाविद्यालय, हरिद्वार
- अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय,
- आयुर्वेद महाविद्यालय, वाराणसी
- श्री लाल बहादुरशास्त्री मेमोरियल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, इलाहाबाद
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, तिरुअनंतपुरम
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, कन्नूर
बीएएमएस कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करें | BAMS karne ke Baad Kya Karen
बीएएमएस कोर्स करने के बाद अगर आप और पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप अब आप मास्टर डिग्री कोर्स यानी कि विशेषज्ञ कोर्स कर सकते हैं वह कोर्स निम्नलिखित हैं-
- Prasuti and Stri Roga
- Sharir Rachana
- Kaumara Bhritya
- Sharir Kriya
- Rasa Shastra
- Shalakya Tantra
- Padartha Vigyan
- Kayachikitsa
- Swasth Vritta
बी ए एम एस और एमबीबीएस कोर्स में अंतर | Difference between BAMS and MBBS course in hindi
कुछ लोग कहते हैं कि बीएएमएस और एमबीबीएस कोर्स एक ही कोर्स हैं लेकिन ऐसा नहीं है बीएएमएस कोर्स एक आयुर्वेदिक कोर्स है इस कोर्स में आपको आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताया जाता है और एमबीबीएस कोर्स में एलोपैथिक दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है एवं एलोपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि आगे चलकर बीएएमएस और एमबीबीएस कोर्स दोनों मिलकर एक कोर्स होने वाले हैं।
BAMS कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
BAMS कोर्स कौन सा कोर्स है?
बीएएमएस कोर्स एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है इस कोर्स को करके आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं।
BAMS कोर्स की फीस कितनी होती है?
बीएएमएस कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज में आपको 30000 से ₹70000 प्रति माह फीस देनी होगी और प्राइवेट कॉलेज से करने के लिए 70000 से लेकर ₹150000 प्रति पर फीस देनी होगी।
BAMS का फुल फॉर्म क्या है?
BAMS Ka Full Form बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) होता है।
BAMS कोर्स कितने अवधि का होता है?
बीएएमएस कोर्स की अवधि 5 साल 6 महीने होती है जिसमें 1 वर्ष का इंटर्नशिप होता है।
BAMS के लिए क्या योग्यता है?
बीएएमएस कोर्स करने के लिए आपको विज्ञान संकाय से कक्षा 12 वीं पास होना चाहिए।
BAMS कोर्स करने के बाद क्या हम हॉस्पिटल खोल सकते हैं?
बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोल सकते हैं।
BAMS कोर्स करने के बाद क्या हम डॉक्टर बन जाएंगे?
बीएएमएस कोर्स करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाएंगे
इन्हें भी पढ़ें –
DCA कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
BMLT कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं BAMS कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।