करियरबैंक मैनेजर कैसे बनें पूरी जानकारी - 2022

बैंक मैनेजर कैसे बनें पूरी जानकारी – 2022

दोस्तों, आजकल नौकरी पाने मैं कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह तो हम सभी जानते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं की बैंक मैनेजर कैसे बनें ? 

आप इस बात को जानते होंगे कि बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर जॉब लगना कितने महत्वपूर्ण और इज्जत वाली बात है। 

अगर आपका जॉब बैंक के मैनेजर की पोस्ट पर लग जाता है तो आपको लोगों द्वारा इज्जत भी मिलेगी और आप उस जॉब के माध्यम से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे। 

और अगर आपका जॉब एसबीआई जैसे किसी सरकारी बैंक में लग जाए तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया बात है क्योंकि सरकारी बैंक में जॉब पाना कोई आसान बात नहीं है। 

आप जब भी बैंक में जाते होंगे और बैंक के मैनेजर को देखते होंगे तो आपको भी जरूर लगता होगा कि काश मैं भी बैंक मैनेजर होता। तो अगर आप Bank Manager के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। 

Bank Manager kaise Bane ?

बैंक के मैनेजर की पोस्ट पर तैनात होना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें जो एग्जाम होते है उसमें थोड़ा सा मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। 

लेकिन अगर आप अपना मंजिल तय कर ले और आपको इस नौकरी को पाने का पूरा तरीका पता हो हो आपको कोई नहीं रोक पाएगा। 

अब अगर आपको बैंक मैनेजर बनना है तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप प्राइवेट बैंक का मैनेजर बनना चाहते है या फिर सरकारी बैंक का। 

यह सुनिश्चित करना इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के मैनेजर बनने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। अगर आप सरकारी बैंक के मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि इसके लिए परीक्षा भारतीय लेवल पर एक सरकारी संगठन द्वारा आयोजित करवाया जाता है। 

अगर आप प्राइवेट बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो इसके लिए परीक्षा प्राइवेट बैंक स्वयं आयोजित करवाती है। औ

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें ?

अगर आप बैंक मैनेजर की पोस्ट पर नियुक्त होना चाहते हैं तो आपको यह बात मालूम होनी चाहिए कि हमारे भारत में 20 से ज्यादा सरकारी बैंक हैं जिसके लिए आपको IBPS की परीक्षा उत्तरण करनी होती है। 

अगर इसको हिंदी में बताया जाए तो IBPS का मतलब यह होता है बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान। यानी की आईबीपीएस के द्वारा ही बैंकों में काम करने के लिए कर्मचारियों को चयन किया जाता है। अगर आप इस परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं तो आप पूरे भारत के किसी भी सरकारी बैंक में मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि SBI बैंक के मैनेजर बनने के लिए कुछ अलग प्रक्रिया है और उसे SBI अपने तरीके से करती है। 

तो अगर आप बाकी किसी सरकारी बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर नियुक्त होना चाहते है तो इस IBPS 

की परीक्षा की तैयारी करें और अगर आप एसबीआई बैंक में मैनेजर बनना चाहते है तो आपको SBI के तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को उत्तरण करना होगा। 

प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने के लिए क्या करें ?

अगर आप प्राइवेट बैंक में मैनेजर पोस्ट पर तैनात होना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप PO के परीक्षा को पास करें, क्योंकि अगर किसी भी प्राइवेट बैंक में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है तो वह PO के एग्जाम पर निर्भर करती है। 

इसलिए अगर आप प्राइवेट बैंक में मैनेजर या किसी अन्य पोस्ट पर तैनात होना चाहते है तो आपको पीओ की की परीक्षा को पास करना होगा।  

बैंक मैनेजर होने के लिए कितनी चाहिए योग्यता ?

बैंक मेनेजर बनने की प्रक्रिया में आगे जाने पर आपको यह पता चलेगा की बैंक मैनेजर होने के लिए आपके पास किन-किन योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है तो चलिए अब हम आपको नीचे वाले पैराग्राफ में अच्छी तरह से बताते है कि अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी बेहद जरूरी है। 

  • अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक होना बेहद जरूरी है। 
  • अगर आप मैनेजर पोस्ट के लिए या फिर किसी भी बैंक की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका उम्र 18 से 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए तभी आप बैंक में किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 
  • हम आपको बता दें कि बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री होनी जरूरी है तभी आपको बैंक की नौकरी के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। 
  • अगर आप सरकारी बैंक में मैनेजर बनना चाहते है तो IBPS की परीक्षा पास करना आपके लिए बेहद जरूरी है। 
  • इसके अलावा अगर आप प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको पीओ की परीक्षा पास करनी होगी। 
  • इन सबके अलावा अगर आप बैंक में किसी भी पोस्ट पर जाना चाहते है तो आपको कंप्यूटर कोर्स आना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं होगा तो आप बैंक के किसी भी काम को अच्छे से नहीं कर पाएंगे। 

तो अगर आप भारत के नागरिक है और आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच आती है इसके साथ ही अगर आपने IBPS या PO की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और कंप्यूटर का भी सामान्य रूप से ज्ञान रखते हैं तो आप किसी भी बैंक में मैनेजर की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?

किसी भी प्राइवेट बैंक में सबसे पहले आपको PO अधिकारी के रूप में नौकरी दी जाती है।

जब आप बैंक में एक PO के अधिकारी के तौर पर जॉब करते है तो आपकी सैलरी Rs. 23500 से शुरू होती है और जब आप बैंक मैनेजर बन जाते है तब आपकी सैलरी Rs. 86, 500 कर दी जाती है। 

यानी कि एक बैंक मैनेजर की सैलरी Rs. 86, 500 होती है। यह सैलरी सभी बैंकों के लिए नहीं है बल्कि सभी बैंकों की अपनी-अपनी रूल्स होती हैं। 

और अलग अलग बैंक में आपको अलग सैलरी मिलती है,  हम आपको यह भी बता दें कि सरकारी बैंकों के मुकाबले प्राइवेट बैंकों में सैलरी कम मिलती है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि Bank Manager kaise Bane साथ ही हमने आपको इस नौकरी के लिए योग्यता और मिलने वाली तनख्वाह के बारे में भी जानकारी दी है।

अब उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आई होगी। 

ऑनलाइन आपको बैंक में नौकरी पाने के लिए और भी जानकारी मिल जाएगी मगर बैंक मेनेजर कैसे बने कहीं भी अच्छे से नही बताया गया है, 

अगर आपको बैंक मैनेजर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें बताना ना भूलें।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article