कोर्सबीबीआई कोर्स की पूरी जानकारी | ‌करियर, योग्यता, फीस, एडमिशन, सिलेबस |...

बीबीआई कोर्स की पूरी जानकारी | ‌करियर, योग्यता, फीस, एडमिशन, सिलेबस | BBI Course Details In Hindi

अगर आप गूगल पर BBI Course Details In Hindi सर्च करके आए हैं और बीबीआई कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लेख में हम आपके लिए बीबीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। बीबीआई एक स्नातक कोर्स हैजजो कि कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद बैंकिंग और फाइनेंस एवं इंश्योरेंस के क्षेत्र में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको इस लेख में BBI कोर्स क्या है, BBI का फुल फॉर्म क्या है, योग्यता, अवधि, सिलेबस, करियर स्कोप और बेस्ट कॉलेज के बारे में बताने वाले हैं आशा करते हैं इस लेख में आपको बीबीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिले। तो चलिए जानते हैं BBI कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

बीबीआई कोर्स क्या है | What is BBI Course in hindi

BBI Course एक स्नातक डिग्री कोर्स है इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस है बीबीआई कोर्स 3 वर्ष का है जो कि 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। आपको बता दें कि इन 6 सेमेस्टर में आपको वित्त, बैंकिंग, लेखा, बीमा कानून, बीमा नियमों, आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करता है।

बीबीआई न केवल बैंकिंग क्षेत्र से विषयों को कवर करता है बल्कि वाणिज्य और संचार कौशल के विभिन्न विषयों को भी शामिल करता है। यह उम्मीदवारों को बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली तकनीकों को कुशलतापूर्वक संभालने की शिक्षा प्रदान कराता है।

जो लोग बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बैचलर ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस एक बेहतरीन करियर विकल्प है। यह आपको न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करता है बल्कि इसके व्यावहारिक अनुप्रयोग में भी मदद करता है और बाजार सुधारों, नई बैंकिंग नीतियों और विनियमों के साथ छात्रों को पर्याप्त अनुभव प्रदान करता है। वित्त की गतिशीलता को बेहतर तरीके से समझने के लिए छात्रों को विभिन्न प्रस्तुतियों, परियोजनाओं और असाइनमेंट की मदद से प्रशिक्षित किया जाता है।चलिए जानते हैं BBI कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी-

बीबीआई का फॉर्म फॉर्म | BBI full form in hindi

BBI कका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (Bachelor of Banking & Insurance) है।

बीबीआई कोर्स के लिए योग्यता | BBI Course Eligibility

अगर आप बीबीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए क्या  शैक्षणिक योग्यता चाहिए और क्या उम्र होनी चाहिए इन सभी योग्यताओं का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है-

शैक्षणिक योग्यता10+2 (50 to 60% Marks)
आयुN/A

बीबीआई कोर्स की अवधि | BBI Course Duration

BBI कोर्स एक बैचलर कोर्स है जो कि 3 वर्ष का होता है इन 3 वर्ष में 6 सेमेस्टर होते हैं एवं इन 6 सेमेस्टर में आपको बैंकिंग एंड इंश्योरेंस की पूरी शिक्षा प्रदान की जाती है।

बीबीआई कोर्स सिलेबस | BBI Course Syllabus

BBI कोर्स 3 वर्ष का होता है छे छे महीने के 6 सेमेस्टर होते हैं एवं बीबीआई कोर्स का सिलेबस निम्नलिखित है-

1st Year BBI Course Syllabus

  • प्रबंधन के सिद्धांत
  • सूक्ष्म अर्थशास्त्र 1
  • प्रभावी संचार 1 और 2
  • वित्तीय सेवाओं का प्रबंधन
  • वित्तीय लेखांकन
  • मैक्रो इकोनॉमिक्स 1
  • प्रभावी संचार 1
  • प्रभावी संचार 2
  • मात्रात्मक तरीके 1
  • व्यापार कानून
  • बैंकिंग और बीमा के सिद्धांत
  • कंप्यूटर सिस्टम का परिचय

2nd Year BBI Course Syllabus

  • वित्तीय प्रबंधन 1 और 2
  • यूनिवर्सल बैंकिंग
  • प्रबंधन लेखांकन
  • ग्राहक संबंध
  • वित्तीय बाज़ार
  • उद्यमिता प्रबंधन
  • वित्तीय सेवाओं का कराधान
  • लागत लेखा, बीमा और बैंकिंग
  • वित्तीय रिपोर्टिंग और विश्लेषण

3rd Year BBI Course Syllabus

  • सेंट्रल बैंकिंग
  • लेखा परीक्षा
  • अंतरराष्ट्रीय व्यापार
  • अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग
  • श्रेणी प्रबंधन
  • व्यापार को नैतिकता
  • बैंकिंग परियोजना
  • कूटनीतिक प्रबंधन
  • टर्नअराउंड प्रबंधन

बीबीआई कोर्स की फीस | BBI Course Fees

अगर आप बीबीआई कोर्स करना चाहते हैं और आप यह जानना चाह रहे हैं की बीबीआई कोर्स करने के लिए हमें कितनी फीस देनी पड़ेगी तो आपको बता देंगे बीबीआई कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है लेकिन बीबीआई कोर्स की फीस ₹30000 से लेकर ₹50000 प्रति वर्ष जमा करनी पड़ सकती है।

इन्हें भी पढ़ें –
CMA कोर्स की पूरी जानकारी
JBT कोर्स की पूरी जानकारी
BDS कोर्स की पूरी जानकारी
DCA कोर्स की पूरी जानकारी

बीबीआई कोर्स में जॉब व करियर | BBI Course Career and Jobs

अगर आप बैंकिंग, इंश्योरेंस एवं एकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीआई कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स है बीबीआई कोर्स करने के बाद आपको यह जॉब करने को मिल सकती हैं क्यों नीचे निम्नलिखित हैं-

  • सहायक लेखाकार
  • वित्तीय सलाहकार
  • सुरक्षा विश्लेषक
  • बीमा एजेंट
  • आंतरिक लेखा परीक्षक
  • बिक्री प्रबंधक
  • ऋण अधिकारी
  • कोषाध्यक्ष

बीबीआई कोर्स वेतन | BBI Course Jobs Salary

बीबीआई कोर्स करने वाले कर्मचारियों के लिए वेतन पैकेज रु.25,000/- से रु.60,000/- प्रति माह के बीच हो सकता है। अगर आप इस में संतुष्ट हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है और अगर आप इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करते हैं तो आप अपने टारगेट के हिसाब से और अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

बीबीआई कोर्स प्रवेश प्रक्रिया | BBI Admission process

अगर आप BBI Course करना चाहते हैं और एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बता दें कि अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग होती है अगर आप जिस भी कॉलेज में अप्लाई करते हैं तो वहां पर एंट्रेंस एग्जाम, मेरिट लिस्ट और डायरेक्ट एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं इससे संबंधित अधिक जानकारी आप कॉलेज से ही प्राप्त करें।

BBI Course FAQ-

बीबीआई कोर्स का क्या उपयोग है?

BBI कोर्स में वित्त, बैंकिंग, लेखा, बीमा कानून, बीमा नियमों आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करता है। जो कि आपके लिए बैंकिंग और इंश्योरेंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी है।

बीबीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

BBI कोर्स 3 वर्ष का होता है और 3 वर्ष में 6 सेमेस्टर में आपके लिए कुल 38 सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।

क्या बीबीआई और बीबीए एक ही है?

जी बिल्कुल नहीं BBI बैंकिंग और बीमा पाठ्यक्रम में स्नातक है। बीबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री कोर्स है।

BBI का क्या फुल फॉर्म है?

BBI कका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (Bachelor of Banking & Insurance) है।

साथियों आशा करते हैं कि आपको बीबीआई कोर्स (BBI Course) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर अब भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम आपको जानकारी जरूर देंगे और आप इस जानकारी को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से Shere जरूर करें।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article