कोर्सBMLT कोर्स क्या है? BMLT कोर्स की जानकारी | BMLT Course Details...

BMLT कोर्स क्या है? BMLT कोर्स की जानकारी | BMLT Course Details In Hindi

नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं बीएमएलटी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी (BMLT Course details in hindi)। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो BMLT कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की BMLT कोर्स क्या है, BMLT का फुल फॉर्म क्या है, इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, कितनी फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।

तो आइए जानते हैं BMLT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से- 

इस लेख में आप जानेगें

बीएमएलटी कोर्स क्या है | What is BMLT Course in Hindi

BMLT कोर्स एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है जिसको करके आप अपना खुद का पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं या फिर मेडिकल लैब टैक्नीयशन में जॉब कर सकते हैं। और यह 1 डिग्री है। यह कोर्स उनके लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है और भाई इस कोर्स के लिए फीस का इंतजाम कर सकते हैं। BMLT कोर्स अंग्रेजी मीडियम विद्यार्थियों उपलब्ध है। इस कोर्स को लड़का और लड़की दोनों कर सकते हैं।

बीएमएलडी कोर्स की मांग आजकल बहुत बढ़ गई है इसके विद्या की बहुत कम है एवं इस कोर्स के लिए जॉब बहुत सी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट नौकरियां उपलब्ध हैं तो आपके लिए यह कोर्स बहुत काम का साबित हो सकता है और यह आपके लिए कैरियर बनाने के लिए बहुत अच्छा कोर्स है।

बीएमएलटी का फुल फॉर्म | BMLT Full Form In Hindi

BMLT का फुल फॉर्म है Bachelor of Medical Laboratory Technology इसे हिंदी में कहें तो बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी और यह एक मेडिकल लेवल का कोर्स है।

बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता | BMLT Course Eligibility in Hindi

BMLT कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए। और आपको साइंस के विद्यार्थी होना चाहिए। कक्षा 12वीं में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से पास होना चाहिए।
BMLT कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की और अधिकतम 35 वर्ष की आयु होना चाहिए।

बीएमएलटी कोर्स की अवधि | BMLT Course Duration in Hindi

BMLT Course की अवधि 3 वर्ष 6 महीने है 3 वर्ष तक आपको थ्योरी की पढ़ाई करनी होती है और इसमें 6 महीने का इंटर्नशिप से रखा गया है। यानी कि आप 3 वर्ष 6 महीने इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हो।

बीएमएलटी कोर्स सिलेबस | BMLT Course Syllabus in Hindi

BMLT कोर्स 3 वर्ष 6 महीने का होता है और तीनों वर्षों में अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं। बीएमएलडी कोर्स की पढ़ाई 6 सेमेस्टर में होती है एवं 1 वर्ष में 2 सेमेस्टर की पढ़ाई करके परीक्षा देनी होती है।वह सिलेबस निम्नलिखित है-

प्रथम वर्ष BMLTकोर्स सिलेबस

SubjectsSemester- 1 Semester- 2 
Human Physiology CellsCardiovascular system
Human AnatomyTerminology and general plan of the bodyThe Nervous System
Biochemistry Musculoskeletal systemSpecial Senses
Health education and communicationRespiratory SystemGenitourinary System
Bio-medical waste managementDigestive SystemEndocrine System

द्वितीय वर्ष BMLT कोर्स सिलेबस

SubjectsSemester- 3Semester- 4 
PathologyIntroduction and History of PathologyMechanism of coagulation
MicrobiologyTissue renewal and repairComplete blood count
Clinical HaematologyGeneral features of acute and chronic inflammationIntroduction to immunohematology
Immunology and serologyProtein-energy malfunctionProgressive
Histopathology and his techniquesCancerHemoglobin

तृतीय वर्ष BMLT कोर्स सिलेबस

SubjectsSemester- 5Semester- 6
Immunohematology and blood bankingStaining of carbohydratesBasic principles of blood banking
Clinical enzymology and automationDemonstration of minerals and pigments in the tissue sampleOther blood group system such as Lewi
Parasitology and virologyAutoimmune disordersTransfusion transmissible infectious disease screen
Diagnostic cytology Demonstration of nucleic acidsBlood components and their preparation
Principles of lab management and medical ethicsImmunohistochemistryApheresis 
Advanced diagnostic techniques
Clinical Endocrinology and Toxicology
Diagnostic molecular biology

इसी के साथ आपको 6 महीने के लिए लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग करनी पड़ेगी।

बीएमएलटी कोर्स की फीस | BMLT Course Fees in hindi

BMLT कोर्स करने के लिए अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस 20 हजार से 30 हजार के बीच में प्रति वर्ष लगेगी। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BMLT कोर्स करते हैं तो आपको 40,000 से लेकर 60000 प्रति वर्ष फीस जमा करनी पड़ेगी। यह हर कॉलेज की अलग अलग हो सकती है। इसके साथ ही आपको आपकी राज्य सरकार से स्कॉलरशिप भी मिलेगी जोकि हर वर्ष आपको 15000 से 25000 के बीच में मिलेगी।

बी एम एल टी कोर्स में जॉब व करियर | BMLT Course Jobs in hindi

BMLT एक मेडिकल फील्ड का डिप्लोमा कोर्स है इसे पूरा करने के बाद आपको एक रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप उत्तर प्रदेश से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप कई प्रकार की सरकारी या फिर प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। एवं सरकारी रिक्वायरमेंट में अप्लाई कर सकते हैं। नौकरियां निम्नलिखित है-

  • सरकार या निजी अस्पताल
  • निजी प्रयोगशालाएं
  • निजी क्लीनिक
  • अपराध प्रयोगशालाएं
  • लघु आपातकालीन केंद्र
  • रक्त दाता केंद्र
  • सैन्य
  • दवा कंपनियां
  • शिक्षण संस्थानों

बीएमएलटी कोर्स करने के बाद कौन से पद की जॉब मिलेगी | BMLT Course Job Profile

बीएमएलडी कोर्स करने के बाद आपको यह जॉब के पद मिल सकते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • X-Ray Technician/ X-Ray Technologist
  • MRI Technician
  • Anaesthesia Technicians
  • Operation Theatre Technicians
  • CT Scan Technician
  • Pathology Technicians
  • Orthopaedic Technicians/ Plaster Technicians
  • Laboratory Supervisor
  • QC Manager
  • Medical Lab Technologist

बीएमएलटी कोर्स वेतन | BMLT Course  Salary in hindi

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सब पढ़ लिया और यह कोर्स करने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो आपको बता दें कि शुरुआत में आपके के लिए 2 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपए सालाना सैलरी होगी और अगर आप धीरे-धीरे एक एक्सपीरियंस हो जाएंगे तो आपकी सैलरी बढ़कर 5 लाख से लेकर 11 लाख रुपए सालाना हो जाएगी। अब आप इसी महीने के हिसाब से डिवाइड कर सकते हैं। और अगर आप अपना खुद का पैथोलॉजी लैब खोलते हैं तो पहले आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा यानी की जांच की मशीनें कंप्यूटर आदि खरीदने के लिए फिर आप जितना कमा सको।

बीएमएलटी कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | BMLT Course Admission 2021

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप की 12th कक्षा में अच्छी परसेंटेज होनी चाहिए तभी आपको एडमिशन मिलेगा। क्योंकि 12वीं कक्षा की मार्कशीट के मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा। गवर्नमेंट कॉलेज समय-समय पर एडमिशन लेते रहते हैं और इनके पास सीमित सीटें ही होती हैं। एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर कॉलेज जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो आप केवल 12वीं की मार्कशीट से कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं यह हर कॉलेज के ऊपर होता है कि वह आपका एडमिशन किस प्रकार से लेता है। अगर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन लेता है तो आप ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं अन्यथा कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं।

भारत में बीएमएलटी कोर्स के लिए सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges for BMLT Course In india

अगर आप DMLT कोर्स करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज ढूंढना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तो यह होगा कि आप अपने जिले में ही पता करें। नजदीकी कॉलेज में एडमिशन लेने से आपको सरलता रहेगी। फिर भी हमने आपको नीचे कुछ अच्छे कॉलेजेस के नाम बताए हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • Periyar College of Pharmaceutical Sciences Tiruchirappalli, India
  • Rajiv Gandhi University of Health Sciences, Bangalore india
  • Madhya Pradesh Medical Science University Jabalpur MP
  • Gondwana University Maharashtra
  • Lovely Professional University Dehli

BMLT कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब

BMLT का फुल फॉर्म क्या है?

BMLT का फुल फॉर्म है Bachelor of Medical Laboratory Technology

BMLT और कितने वर्ष का होता है?

BMLT का कोर्स 3 वर्ष 6 महीने का होता है

क्या BMLT फोर्स कर के अपना खुद का पैथोलॉजी लैब खोल  सकते हैं?

बिल्कुल खोल सकते हैं

BMLT कोर्स कौन सा कोर्स है?

BMLT कोर्स एक मेडिकल कोर्स है।

कोर्स की फीस कितनी होती है?BMLT

BMLT कोर्स करने के लिए अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस 20 हजार से 30 हजार के बीच में प्रति वर्ष लगेगी। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BMLT कोर्स करते हैं तो आपको 40,000 से लेकर 60000 प्रति वर्ष फीस जमा करनी पड़ेगी। यह हर कॉलेज की अलग अलग हो सकती है। इसके साथ ही आपको आपकी राज्य सरकार से स्कॉलरशिप भी मिलेगी जोकि हर वर्ष आपको 15000 से 25000 के बीच में मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें –
GNM कोर्स क्या है जीएनएम कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स क्या है जीएनएम कोर्स की पूरी जानकारी

आशा करते हैं BMLT कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।

एवं अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article