नमस्कार साथियों कैरियर जागरण में आपका स्वागत है अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और आप के मन में सवाल चल रहा है कि अब कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए और कहां हमें अपना कैरियर बनाना चाहिए अगर आप रेडियोग्राफी मैं अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं और रेडियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो आज के इस प्लेस में हम आपको यही बताने वाले हैं की रेडियोलॉजिस्ट कैसे बने ( Radiologist Kaise Bane) या फिर रेडियोलॉजी में अपना करियर कैसे बनाएं।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Radiologist क्या होता है? Radiologist के क्या कार्य हैं? Radiologist कैसे बने? Radiologist बनने के लिए हमें क्या योग्यता होनी चाहिए? रेडियोलॉजिस्ट के लिए हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए और Radiologist बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी एवं Radiologist से संबंधित कुछ सवाल जवाब भी करेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
Rediologist क्या होता है?
रेडियोलॉजिस्ट वह होता है जो किसी मरीज की शारीरिक आंतरिक गंभीर बीमारी डॉक्टर द्वारा पता नहीं लगता तो डॉक्टर जांच के लिए भेजता है तो उनमें से कुछ जांचें होती हैं जैसे एक्सरे, सिटी स्कैन, MRI, अल्ट्रासाउंड आदि जांचें होती हैं तो इन जांचों को करने वाला व्यक्ति रेडियोलॉजिस्ट कहलाता है।
रेडियोग्राफी को बीमारियों का पता लगाने के उद्देश्य से मानव शरीर के आंतरिक और छिपे हुए हिस्सों की फोटो लेने के विज्ञान के रूप में उपयोग किया जा सकता है।रेडियोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त होती है इन सभी Tests को कर पाता है एवं उसे ही रेडियोलॉजिस्ट कहते हैं। रेडियोलॉजिस्ट का क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है वर्तमान समय में बढ़ती बीमारियों के लिए Radiologist की मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ही मांग है।
रेडियोलॉजिस्ट के कार्य | Work of Radiologist
रेडियोलॉजिस्ट यह मुख्य कार्य करता है-
- रेडियोलॉजिस्ट का मुख्य कार्य CT-Scan, X-Ray, MRI, Ultrasound आदि जांचों को करना होता है।
- रेडियोलॉजिस्ट जो भी जांच को करता है वह मरीज की बीमारी को कंप्यूटरीकृत मशीनों के माध्यम से शरीर के आंतरिक फोटो को देखकर मरीज की बीमारी का पता लगाकर रिपोर्ट बनाता है।
- रेडियोलॉजिस्ट एक रिसर्च के रूप में भी कार्य करता है बस शरीर में होने वाली आंतरिक बीमारियों की बारे में रिसर्च करता है।
Career Scope In Radiology
दोस्तों आज के वर्तमान समय में कई प्रकार की बीमारियां बढ़ रही है जिससे मेडिकल क्षेत्र में स्पेशलिस्ट की बहुत मांग है और मांग बढ़ती ही जा रही है और एक और रेडियोलोजी के क्षेत्र में भी बहुत मांग बढ़ी है और भविष्य में रेडियोलॉजिस्ट की बहुत मांग होने वाली है अभी आपको कोरोना को ही देख लो इसकी वजह से कितनी बीमारियां आए और उससे रेडियोलॉजिस्ट ने अपनी अहम भूमिका निभाई है रेडियोलॉजिस्ट में सिटी स्कैन और आदि जांचें से बीमारी का पता लगाया है।
रेडियोग्राफी के क्षेत्र में इन पदों की मांग अधिक बड़ी है और रेडियोलॉजिस्ट बनने के बाद आपको इन पदों पर नौकरी मिलने की संभावना है जो निम्नलिखित हैं-
- Radiologist
- Radiologic technologist
- Radiology technician
- Radiology nurse
- Radiology assistant
- CT- Scan Technician
- MRI-Technician
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि रेडियोलॉजी में बहुत अच्छा करियर स्कोप है अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो Radiology आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें?
साथियों अगर आप भी रेडियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि रेडियोलॉजिस्ट आखिर कैसे बने तो दोस्तों रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके मन में लोगों की सेवा आदि का भाव होना चाहिए और रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको रेडियोलॉजी में कोई भी डिप्लोमा या डिग्री या फिर मास्टर डिग्री कोर्स करना होगा।
आपको बता दें कि भारत में रेडियोलॉजिस्ट बढ़ने के लिए बहुत कोर्स हैं आप पहले पीजी से बैचलर डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद मास्टर डिग्री कर सकते हैं और अगर आगे भी करना चाहते हैं तो आप रेडियोलॉजी में पीएचडी भी कर सकते हैं।
आप आपके मन में यह सवाल आया होगा कि हमें कौन सा कोर्स करने चाहिए और कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो हमने यह सब जानकारी आपके लिए नीचे बताई है-
Radiologist बनने के लिए योग्यता
- शैक्षणिक योग्यता- रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले कोई डिप्लोमा या फिर बैचलर डिग्री कोर्स करना होगा इसके लिए आपको पीसीबी सब्जेक्ट के साथ 12 वीं पास होना चाहिए और ह्यूमन एनाटॉमी और टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी बहुत ज्ञान होना चाहिए। कुछ डिप्लोमा कोर्स में आप केबल 12 वीं पास होना चाहिए चाहे कोई भी सब्जेक्ट हो।
- आयु सीमा– रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको कोर्स करना होगा वह कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कोई भी हो आप कोर्स कर सकते हैं।
Best Course in Radiologist
रेडियोलॉजिस्ट को बनने के लिए आपको बहुत कोर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि भारत में कराए जाते हैं इनमें कुछ डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स और मास्टर डिग्री कोर्स है। जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
Deploma Course for Radiologist
- Diploma in Medical Radiology Therapy (DMRT)
- Diploma in Radiography and imaging Technology
- Diploma x ray Technician
- Diploma in CT Scan Technician
Degree Course For Radiology
- Bsc in Radiography
- Bsc in Radiography and Imaging Technology
Master for Degree for Rediologist
- M.sc in Radiography and Radiology
- PhD in Radiology Therapy
Radiologist Course Fees-
दोस्तों अगर आप रेडियोलॉजी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर रेडियोग्राफी किस सेक्टर में जाना चाहते हैं तो ऊपर जो हमने कुछ बताए हैं अब आपके मन में सवाल होगा कि इन कोर्स को करने के लिए हमें कितनी फीस देनी होगी तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप कोई डिप्लोमा कोर्स करते हो तो मैं कोर्स 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष का होता है और डिग्री कोर्स 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का भी होता है तो इन कोर्स की फीस भी अलग-अलग है अगर आप कोई डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो आपकी फीस ₹100000 से लेकर ₹300000 में कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं और अगर आप कोई डिग्री कोर्स करते हैं तो यही फीस आपको ₹300000 से लेकर ₹1000000 तक का खर्च आ सकता है।
रेडियोलॉजिस्ट की सैलरी
रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स करने के बाद जब आप जॉब करते हैं तब आपकी सैलरी आपके कोर्स व पद से निर्भर करती है अगर आपने कोई डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप को सैलरी कब मिलेगी और कोई डिग्री कोर्स किया है तो आप को सैलरी अधिक मिलेगी।
अगर आपने डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप को सैलरी 15000 से लेकर 25000 प्रति महीने तक मिल सकती है और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाएगी और अगर आप डिग्री कोर्स को करते हैं जो कि तीन-चार साल का होता है तब आपकी सैलरी 20,000 से लेकर ₹40000 प्रति महीने मिलेगी।
Best Colleges for Radiology
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान प्रशिक्षण संस्थान (AIIMS)
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
- अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद
- महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी उत्तर प्रदेश
- दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट मुंबई
- मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता
रेडियोलॉजिस्ट से संबंधित सवाल जवाब | Radiologist Related FAQ
Q. रेडियोलॉजिस्ट का क्या काम होता है?
Ans- रेडियोलॉजिस्ट का काम कंप्यूटरीकृत मशीनों द्वारा मरीज के अंदरूनी बीमारी का स्कैन करके पता लगाना होता है और इसी के साथ रेडियोलॉजिस्ट सिटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, MRI आदि जांचों को करता है।
Q. रेडियोलॉजिस्ट कोर्स कितने साल का होता है?
Ans- दोस्तों रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि रेडियोलॉजी का डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो 1 से 2 वर्ष में कर सकते हैं और अगर डिग्री कोर्स कर सकते हैं तो 3 से 4 वर्ष का होता है।
Q. रेडियोलॉजिस्ट कैसे बना जाता है?
Ans- दोस्तों रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए 12वीं पास के बाद आप रेडियोलॉजी या फिर रेडियोग्राफी में डिप्लोमा डिग्री कोर्स करना होगा तभी आप रेडियोलॉजिस्ट बन सकेंगे।
Q. रेडियोलोजी का मतलब क्या होता है?
Ans- विकिरण चिकित्सा विज्ञान
Q. अल्ट्रासाउंड करने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए?
Ans- अगर आप अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको रेडियोलॉजी में कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
- नर्स कैसे बनें पूरी जानकारी
- पत्रकार कैसे बनें पूरी जानकारी
- दरोगा कैसे बनें पूरी जानकारी
- GNM नर्सिंग कोर्स की जानकारी
दोस्त आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा की रेडियोलॉजिस्ट क्या होता है रेडियोलॉजिस्ट के क्या कार्य होते हैं एवं रेडियोलॉजिस्ट कैसे बने ऐसे ही और जानकारी के लिए कैरियर जागरण ब्लॉग को फॉलो करते रहिए किसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां इस ब्लॉग पर आपको मिलती हैं।
अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बेझिझक होकर पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरूर करेंगे एवं आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि वह भी पटवारी कैसे बने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें धन्यवाद।
Mast information shere ki aapne
Bahut achhi jankari di he apne sir ji
सर क्या हम रेडियोलॉजिस्ट दसवीं पास करके बन सकते हैं प्लीज बताइए
Sr bsc radiology karne ke bad sab pg radiology karte h to kya hm radiologist ban jate h sr plzz help me
Rediolagiy cors karne ke bad kya khud ka daygnostic centar khol sakte hai sir
Yes
Sir course barely se kar sakte hai
Radiologist ko doctor khae sakte hai
Jankari bahut badhiya hai Dhanywad kuchh Institute (private)bhi diploma course karate hai kitna labhdayak hai
Ultrasound kese sikhe