कोर्ससीएमए कोर्स क्या है? CMA कोर्स की पूरी जानकारी | CMA Course...

सीएमए कोर्स क्या है? CMA कोर्स की पूरी जानकारी | CMA Course Details In Hindi

अगर आप का भी सपना है CMA  कोर्स करने का तो चलिए मैं आपको बताता हूँ (CMA Course Details In Hindi) कि आप CMA कोर्स कैसे कर सकते हैं और उसके लिए क्या योग्यता, क्या सिलेबस है और CMA कोर्स के लिए फीस क्या है और CMA कोर्स का ड्यूरेशन टाइम क्या होता है इन सभी चीजों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जिक्र करूँगा इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें।

हर कोई जब पढ़ाई करता है तो अपना एक लक्ष्य लेकर चलता है जब हम  10 वि के बाद 12th क्लास में जाते हैं तो हमें एक सब्जेक्ट चुनना होता है और उस चुने हुवे विषय हमें आगे बढ़ने के लिए एक सोच देता है उसी सब्जेक्ट के आधार पर हमारे भविष्य निर्धारित होता है।  अगर हम अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमें ऐसे बहुत सारे कोर्स के बारे में भी जानना होगा जो कि हमारे विषय से जुड़े हुए होते हैं लेकिन बहुत सारे कोर्स के बारे में नहीं जाने के कारण ही ऐसी बहुत सारी कैरियर संभावनाएं हमसे छूट जाती है।  

CMA Course क्या है?

CMA एक प्रोफेशनल कोर्स है।CMA कोर्स भारत में (institution of cost management Accountant of Indi”) के अंतर्गत आता है। CMA कोर्स मुख्य संचालित रूप से फाइनेंसियल मैनेजमेंट व इससे जुड़े विश्लेषण आदि पर आधारित होता है। CMA कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट है पहले इसे कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट के रूप में जाना जाता है, जो इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा विनियमित होता है। CMA कोर्स तीन स्तर में विभाजित है।

  • CMA फाउंडेशन
  • CMA इंटरमीडिएट
  • CMA फाइनल

 CMA का फुल फॉर्म क्या है?

CMA का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(Certified Management Accountant) होता है जो भारत मे यह कोर्स इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटस ऑफ इंडिया(institution of cost management Accountant of India) यानि के ICMA के अंतर्गत आता है।

CMA  कोर्स के लिए योग्यता | CMA Course Eligibility in Hindi

CMA course के लिए आवेदन करने से पहले, आपको पहले कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ योगता के बारे में पता होना चाहिए।

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10 + 2 योजना के तहत माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण या केंद्र सरकार द्वारा उसके मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद या तकनीकी शिक्षा के किसी भी राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित वाणिज्य परीक्षा में राष्ट्रीय डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो। उक्त अखिल भारतीय परिषद का अधिकार, या राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा परीक्षा में डिप्लोमा।

सीएमए कोर्स की अवधि | CMA Course Duration

भारत में CMA कोर्स 3 से 4 वर्ष में पूरा हो जाता है। जिसमें फाउंडेशन कोर्स 8 महीने, इंटरमीडिएट 10 महीने, व फाइनल 18 महीने में पूरा हो जाता है।

CMA कोर्स सिलेबस |  CMA Course Syllabus in Hindi

CMA कोर्स तीन स्तर में विभाजित है।

  1. CMA फाउंडेशन:–
  • Paper 1 – Fundamentals of Economics and Management
  • Paper 2-Fundamentals of Accounting 
  • Paper 3 – Fundamentals of Law and Ethics
  • Paper 4 – Fundamentals of Business Mathematics and Statistics

2.CMA इंटरमीडिएट:–

  • Financial accounting
  • Law, Ethics and Governance
  • Direct taxation
  • Cost Accounting and Financial Management
  • Operations Management Information System
  • Cost and management accounting
  •  Indirect taxation
  • Company Accounts and Audits

3.CMA फाइनल:–

  • Corporate Law and Compliance
  • Advanced Financial Management
  • Business Strategy and Strategic Cost Management
  • Tax Management and Practice
  • Strategic Performance Management
  • Corporate Financial Reporting
  • Cost and management audit
  • Financial Analysis and Business Valuation

CMA कोर्स की फीस | CMA Course Fees in hindi

CMA कोर्स की फीस फाउंडेशन,  इंटरमीडिएट व फाइनल स्तर पर अलग-अलग होती है। आप सीएमए कोर्स की फीस इंस्टॉलमेंट में भी भर सकते हैं।

  • सीएमए फाऊंडेशन फीस – ₹4000
  • सीएमए इंटरमीडिएट फीस – ₹20000
  • सीएमए फाइनल फीस – ₹17000

CMA कोर्स के बाद जॉब का वेतन | CMA Course Jobs Salary in hindi

सीएमए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट किसी कंपनी में नौकरी करने के अलावा खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। सीएमए कोर्स के बाद सैलरी कैंडिडेट के एक्सपीरियंस एवं पद पर निर्भर करती है। यहां पर सीएमए के बाद कुछ पदों में मिलने वाली अनुमानित वार्षिक वेतन बताया गया है।

  1. फाइनेंसियल एनालिस्ट – एवरेज सैलेरी ₹500000
  2. फाइनेंस मैनेजर – एवरेज सैलेरी 1000000 रुपए
  3. चीफ फाइनेंस ऑफिसर – एवरेज सैलेरी 1500000 रुपए
  4. सीनियर फाइनेंशियल एनालिस्ट – एवरेज सैलेरी 800000 
  5. अकाउंटेंट – एवरेज सैलेरी ₹300000
  6. सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट – एवरेज सैलेरी ₹500000
  7. कॉस्ट अकाउंटेंट – ऐवरेज सैलेरी ₹600000
  8. एसोसिएट एडिटर – ऐवरेज वार्षिक सैलरी ₹300000

Best colleges/ universities for CMA Course in india

  1. Madhi Academy – Chennai
  2. Indian School of Commerce – Kochi
  3. Christ University – Bangalore
  4. Bharadwaj Institute – Chennai
  5. NGS Professional Academy
  6. Sura Academy – Bangalore
  7. Ledaa International – Coimbatore
  8. ICAMS Academy
  9. Annapurna Memorial Modern Degree College – Vijayawada
  10. College of Management and Economics Studies – Dehradun
  11. Gandhi Shanti Niketan College – Allahabad
  12. Jeevakaran Institute of Business Administration- Anand
  13. Kanpur University
  14. Delta Infotech – Delhi.

CMA कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब

Q. CMA कोर्स कौन सा कोर्स है?

CMA कोर्स एक कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स है जो CMA कोर्स मुख्य संचालित रूप से फाइनेंसियल मैनेजमेंट निर्धारित है।

Q. CMA का फुल फॉर्म क्या है

CMA का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(Certified Management Accountant) होता है।

Q. CMA कोर्स की फीस कितनी होती है?

CMA कोर्स की फीस 41000 हजार के  लगभग होती है।आप सीएमए कोर्स की फीस इंस्टॉलमेंट में भी भर सकते हैं।

Q. CMA कोर्स कितनी अवधि का है?

CMA कोर्स 3 से 4 वर्ष में पूरा हो जाता है। जिसमें फाउंडेशन कोर्स 8 महीने, इंटरमीडिएट 10 महीने, व फाइनल 18 महीने में पूरा हो जाता है। 

इन्हें भी पढ़ें –
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
BDS कोर्स की पूरी जानकारी
BAMS कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी

Conclusion:–इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताया कि आप CMA Course कैसे कर सकते हैं और उसके लिए क्या योग्यता क्या सिलेबस और कितना डुरेशन का कोर्स होता है इन सभी चीजों के बारे में इस आर्टिकल में जिक्र किया हूँ मैं आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल पढ़ कर CMA Course Details In Hindi पूरी जानकारी मिल जाना चाहिए। CMA कोर्स के लिए आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article