नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं CMS ED कोर्स के बारे में पूरी जानकारी CMS ED Course details in hindi, अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सीएमएस ईडी कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा पोस्ट साबित हो सकता है एक ओर से शुरुआती ट्रेनिंग कोर्स है जोकि फर्स्ट एड के बारे में बताता है इस Course को करके आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में फर्स्ट ऐड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की CMS ED कोर्स क्या है, CMS ED ka Full Form, CMS & ED कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, CMS & ED Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं CMS & ED कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
CMS & ED कोर्स क्या है | What is CMS ED Course in Hindi
Cms ed फोर्स 1 मेडिकल क्षेत्र का कोर्स है इस कोर्स में आपके लिए फर्स्ट एड प्राथमिक स्वास्थ्य के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन भी मानती है एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस कोर्स को मान्यता प्राप्त है लेकिन आपको यह कोर्स किसी जाने-माने इंस्टिट्यूट से ही करना होगा अगर आप यह कोर्स किसी ऐरे गैरे इंस्टिट्यूट से करते हैं तो आपको पुलिस डेट में पकड़ा जा सकता है क्योंकि यह इंस्टिट्यूट आपको नकली सर्टिफिकेट देते हैं तो इस बात को ध्यान रखिए। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल सकते हैं एवं इसमें आप 42 प्रकार की एलोपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त है।
CMS & ED का फुल फॉर्म | CMS ED ka Full Form In Hindi
CMS & ED ka Full Form Community Medical Service & Essential Drugs सीएमएस एंड इड का फुल फॉर्म कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग्स है।
CMS & ED कोर्स के लिए योग्यता | CMS ED Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता– cms ed कोर्स करने के लिए आपको दसवीं पास होना चाहिए। अगर आप किसी हॉस्पिटल में कंपाउंडर हे या फिर हेल्थ वर्कर हैं या फिर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में शिक्षण किया है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
- आयु सीमा– इस कोर्स को करने के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं।
CMS & ED कोर्स की अवधि | CMS & ED Course Duration in hindi
CMS & ED Course की अवधि 18 से 24 महीने की होती है। कुछ इंस्टिट्यूट इस कोर्स को 18 महीने में कम से कम करा देते हैं कुछ इंस्टिट्यूट इस पोस्ट को 24 महीने यानी कि 2 साल में पूरा कराते हैं।
CMS & ED कोर्स सिलेबस | CMS & ED Course Syllabus in Hindi
CMS & ED कोर्स 2 वर्ष का होता है और इस कोर्स में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-
1st Year CMS & ED Course Syllabus
- Anatomy
- Physiology
- Pathology
- Health and Hygine
- Pharmacology
2nd Year CMS & ED Course Syllabus
- Medical Jurisprudence
- Obstetrics and Gynaecology
- Practice of Medicine
- Primary Health Care
- ESSENTIAL DRUGS TRAINING (PRIMARY LEVEL) 100 ALLOPATHYC MEDICINE PRISCRIBED BY WHO
CMS & ED कोर्स की फीस | CMS & ED Course Fees in hindi
CMS & ED कोर्स करने के लिए हर एक इंस्टीट्यूट की फीस अलग-अलग होती है इस कोर्स की फीस 15000 से लेकर 30,000 प्रति वर्ष हो सकती है।
CMS & ED कोर्स में जॉब व करियर | CMS & ED Course Career and Jobs profile in hindi
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी राज्य में प्राथमिक उपचार केंद्र खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद यदि आप भारत के किसी भी राज्य मेें एलेापैथिक मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करते हैं तो भारत की केंद्रीय सरकार ना राज्य सरकार व कोई भा शासकीय अधिकारी आपको केवल समझा सकते हैं ना आप पर केस दायर कर सकती है और ना ही दंडित कर सकती है।
एवं कई आने वाली सरकारी भर्तियों में हेल्थ वर्कर के रूप में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
CMS & ED कोर्स वेतन | CMS & ED Course Salary in hindi
CMS ed course details in hindi- यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल सकते हैं एवं किसी भी सरकारी भर्तियों में हेल्थ वर्कर के रूप में जो प्राप्त कर सकते हैं तो इसकी सैलरी आप 15000 से लेकर 30,000 पर महीने मिल सकती है।
CMS & ED कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | CMS ED Course Admission 2021
सीएमएस ईडी कोर्स करने के लिए आपके नजदीकी क्षेत्र में कोई भी इंस्टिट्यूट होगा तो सबसे पहले आप उस इंस्टिट्यूट का पता करें कि वह रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट है। फिर आप इंस्टिट्यूट में जाकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
CMS ED कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
CMS ED कोर्स की फीस कितनी होती है?
cms ed कोर्स करने के लिए हर स्थिति स्थिति अलग अलग हो सकती है लेकिन लगभग आपको 30,000 से लेकर 60000 रुपए इस कोर्स को करने के लिए फीस जमा करनी पड़ सकती है।
CMS ED कोर्स कितने अवधि का होता है?
सीएमएस इड कोर्स को करने के लिए इंस्टीट्यूट इस कोर्स को 18 महीने में पूरा करवा देते हैं और कई स्थितियों इसे पूरे 2 वर्ष में कंप्लीट कर आते हैं।
CMS ED कोर्स कौन सा कोर्स है?
cms ed फोर्स 1 मेडिकल सुनील का कोर्स है।
CMS ED का फुल फॉर्म क्या है?
CMS & ED ka Full Form Community Medical Service & Essential Drugs सीएमएस एंड इड का फुल फॉर्म कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग्स है।
CMS ED के लिए क्या योग्यता है?
सीएमएस इड कोर्स को करने के लिए कम से कम आपको 10 पास होना चाहिए।
सीएमएस इड कोर्स करने के बाद क्या हम हॉस्पिटल खोल सकते हैं?
CMS & ED कोर्स करने के बाद आप हॉस्पिटल नहीं खोल सकते आप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल सकते हैं जिनमें केवल आप 42 प्रकार की एलोपैथिक दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
सीएमएस इड कोर्स करने के बाद क्या हम डॉक्टर बन जाएंगे?
नही
इन्हें भी पढ़ें –
BMLT कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं CMS ED कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
. बहुत अच्छे ढंग से समझाते हुए आपके द्वारा जानकारी देने के लिए धन्यवाद.
बहुत ही अच्छे से बताया है सर जी आपने
Iske bare mein jankari
Vr consultancy sahi h ya galat
Which college is CMSED in Maharashtra?
Bahut achha
Is course ko intermediate se kar sakte hai,kya
जी हां बिल्कुल आप इस कोर्स को 12वीं पास करके एडमिशन ले सकते हो
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही अच्छी और सरल ढंग से समझाई गई है आपसे एक बात और जानना चाहते हैं की जाने-माने सीएमएस ईडी कॉलेज कौन से हैं और कहां है कृपा कर उनके नाम बताएं।
Ji bilkul bataiye
Ok thank sir cmsed se srkari job multi hai
csm&ed cores sahi h ya glt
Cms ed college in u p and fees
Bahut Achcha samjhaya hai sar aapane
Hii.my name is kamleshshekhaliya.from Gujrat .me ak private clinic me 6 sal se job kar raha .MTlb me pura clinic Sambhal sakta hu or me middle class me se hu .or me ak 6ote se village me 6ota sa clinic kholana chahta hu .apke hisab se ye cms& Ed course kesa rahega ..8469226208…ye mera mobile number he ap muje call kar sakte he.,…..
Achha rahega karlo
Bol rahe hai ki d pharmacy kr rhe hai uske baad kr sakte hair
Muzaffarnagar jile ke pass konsa college padega jisse ham cmsed me admissions le sake
Deoband me clg hai
Kya is corce ko karne ke bad doctor likh sakate hai
Cms ed ka medicen.kya hai
ये कैसे पता करें कि नजदीकी सेंटर सर्टिफाइड है या नहीं
esh course ko karne ke bad kya hm city me khol sakte hai clinic
Cmo se permisan lena padta hai
Kya cilinic kholne ke liy mai cms ed
Kiya hu
Bina cmo ko batay bhi khol sakte
Hai kya cilinic
Cms ed government College se krne ke liye koun sa exam dena hota hai sir
Cms ed course krna hai government College se krne ke liye koun sa exam dena hota hai
Is corse ko krne ke Bad kya gav me click khol skte
Bina rjistestion ke
Bahut achha course hai par ek baat bhi bataiye aap ki agara hum is course ko kr lete hai to state government ka local CMO iski permission de dega ya nhi it’s
इसका रजिस्ट्रेशन इंडियन मेडिकल काउंसिल में होता है या नहीं।
अगर नहीं तो ये किस प्रकार से वैलिड है
Sir Maine Bansal hospital me 5 year or sangwan hospital me 1 saal or 1 saal vidhata nursing home me job kar rakhi h or Bansal hospital me ab bhi kar raha hun. Joki inme doctor Bams OR mbbs the ya ye kahu ki hai. To kaya mai ye cmsed ka corse karke cilinik khol sakta hu kaya koe dikat Ho sakti h please sir reply to 98961
43919
CMS ED करने के बाद यदि डॉक्टर नहीं लिख सकते हैं तो फिर क्या लिखेंगे ? कृपया बताने का कष्ट करें।
Kya CMS Ed karne ke baad directly clinic khol sakte hai kisi ki permission ki jarurat nahin hain
Sir ap mujhe bta skte h ki yeh course kon se Institute se kr skte h yani jis Institutes me gnm vgera hoti h usme ya koi alg se hota h…
Kya hum is course ko karne ke baad Dr. Likh sakte hai