कोर्सDCFA कोर्स क्या है? DCFA कोर्स की जानकारी | DCFA Course Details...

DCFA कोर्स क्या है? DCFA कोर्स की जानकारी | DCFA Course Details In Hindi

नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं DCFA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी (DCFA Course details in hindi)  विस्तार से अगर आप फाइनेंसियल एकाउंटिंग का कोर्स करने की सोच रहे हैं और अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की DCFA कोर्स क्या है, DCFA ka Full Form, DCFA कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, DCFA Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी, तो आइए जानते हैं DCFA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

DCFA कोर्स क्या है | What is DCFA Course in Hindi

DCFA कोर्स एक कंप्यूटरीकृत लेखा से संबंधित अकाउंटेंट बनने का डिप्लोमा कोर्स है अगर आप कॉमर्स के छात्र हैं और फाइनेंस एवं अकाउंटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो डीसीएफए आपके लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है। DCFA  कोर्स में आपको अकाउंटेंट बनने के लिए विभिन्न प्रकार की लेखांकन जैसे वित्तीय लेखांकन, प्रबंधन लेखांकन, कर लेखांकन और लेखा परीक्षा आदि विषयों का ज्ञान प्राप्त करवाया जाता है।

वर्तमान समय में कंप्यूटरीकृत लेखांकन या वित्तीय लेखांकन (Finesial Accountent) में करियर का स्कोर बहुत है। अगर आप भी फाइनेंस अकाउंटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स करना बहुत ही अनिवार्य है। तो आइए जानते हैं DCFA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी-

DCFA का फुल फॉर्म | DCFA ka Full Form In Hindi

DCFA का full form डिप्लोमा इनकंप्यूटरीकृत वित्तीय लेखा (Diploma in Computerized Financial Accounting) है।

DCFA कोर्स के लिए योग्यता | DCFA Course Eligibility in Hindi

  • शैक्षिक योग्यता– DCFA कोर्स करने के लिए आपको 10+12Th पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा– इस कोर्स को करने के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं।

DCFA कोर्स की अवधि | DCFA Course Duration in hindi

DCFA Course की अवधि 1 वर्ष की होती है। एवं यह कोर्स चार इकाइयों में बटा हुआ है। जोकि तीन-तीन महीने के सेमेस्टर मैं आपको सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं इन सब्जेक्ट में जैसे गणित, अर्थशास्त्र, अकाउंटेंट और कॉमर्स की अच्छी पढ़ाई कराई जाती है ताकि आप अकाउंटेंट बनने के लिए तैयार हो सके।

DCFA कोर्स सिलेबस | DCFA Course Syllabus in Hindi

DCFA कोर्स 1 वर्ष का होता है और इस कोर्स में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-

1. Theory of accounting (लेखांकन का सिद्धांत)

लेखांकन अवधारणा, लेखा सिद्धांत, लेखा मानक, दोहरी प्रविष्टि प्रणाली, वित्तीय विवरण तैयार करना, आय विवरण तैयार करना, बैलेंस शीट, बैंक समाधान विवरण, वित्तीय प्रबंधन के उद्देश्य और कार्य, वित्तीय विश्लेषण तकनीक, आदि। की शिक्षा दी जाती है।

2. Manual Accounting (मैनुअल लेखा)

यहां पर आपको पहलुओं की पहचान करें और नियमों को लागू करें, जर्नल प्रविष्टियां, ट्रेडिंग कंसर्न के अंतिम खाते, खरीद और बिक्री रजिस्टर, बैंक सुलह, गैर-व्यापारिक चिंता के अंतिम खाते, विनिर्माण चिंता का अंतिम लेखा, अनुपात विश्लेषण, आदि चैप्टर पढ़ाए जाते हैं।

3. Tally

यहां पर आपको कंप्यूटरीकृत सॉफ्टवेयर Tally की पूर्ण शिक्षा जैसे- Accounts only, Multi-currency, Interest, Payroll, Budgets आदि पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती है।

DCFA कोर्स की फीस | DCFA Course Fees in hindi

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं और फीस कीअगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं और किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें DCFA कोर्स की Fees  ₹12500 और 1875 परीक्षा फीस चुकानी पड़ेगी  यह फीस कम ज्यादा भी हो सकती है।

DCFA कोर्स में जॉब व करियर | DCFA Course Career and Jobs profile in hindi

  • Finance Manager
  • Chartered Management Accountant
  • Certified Public Accountant
  • Finance Advisors
  • Finance Controllers
  • Chief Financial Officer

DCFA कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | DCFA Course Admission 2022

अगर आप DCFA उसको करना चाहते हैं तो आपको एडमिशन लेना होगा अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो किसी अच्छे ही कॉलेज में ले की प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम या फिर डायरेक्ट  एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

Best Collages for DCFA Course

  1. G – Tech Education, Ghaziabad, Uttar Pradesh
  2. Amity College of  Commerce and Finance, Noida, Uttar Pradesh
  3. Shri Ram College Of Commerce (SRCC), New Delhi
  4. Ramjas College, New Delhi
  5. Amrita Schools of Arts & Science, Kochi, Kerala

DCFA कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब

DCFA का फुल फॉर्म क्या है?

DCFA का full form डिप्लोमा इनकंप्यूटरीकृत वित्तीय लेखा (Diploma in Computerized Financial Accounting) है।

DCFA कोर्स कितने अवधि का होता है?

DCFA कोर्स 1 वर्ष का होता है। जोकि तीन-तीन महीने की चार इकाइयों में बटा हुआ है।

DCFA कोर्स की फीस कितनी होती है?

DCFA कोर्स करने के लिए लगभग आपको 18000 से लेकर 22000 रुपए इस कोर्स को करने के लिए फीस जमा करनी पड़ सकती है।

DCFA के लिए क्या योग्यता है?

DCFA कोर्स को करने के लिए कम से कम आपको 10+12 पास होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें –
CMA कोर्स की पूरी जानकारी
JBT कोर्स की पूरी जानकारी
BDS कोर्स की पूरी जानकारी
DCA कोर्स की पूरी जानकारी

तो साथियों आशा करते हैं कि डीसीएफए कोर्स (DCFA Course) के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं कोई मन में सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं एवं इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article