कोर्सDMRT ka full Form | DMRT कोर्स की पूरी जानकारी | DMRT...

DMRT ka full Form | DMRT कोर्स की पूरी जानकारी | DMRT Course Details In Hindi

नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं DMRT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी DMRT Course details in hindi, दोस्तों अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और डी एम आर टी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हम इस लेख में आपको पूरी जानकारी लेकर के आए हैं डीएमआरटी एक पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की DMRT कोर्स क्या है, DMRT ka Full Form, DMRT कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, DMRT Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।

तो आइए जानते हैं DMRT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

DMRT कोर्स क्या है | What is DMRT Course in Hindi

साथियों DMRT कोर्स एक पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है जिसमें आपको रेडियोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है वर्तमान समय में रेडियोलॉजिस्ट की मांग बहुत बढ़ गई है क्योंकि मेडिकल फील्ड में इन लोगों की बहुत ही आवश्यकता है और आप डीएमआरटी कोर्स को करके रेडियोलॉजिस्ट बन जाएंगे। रेडियोलॉजिस्ट का काम एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन  एम आर आई आदि को करता है तो मेडिकल फील्ड में रेडियोलॉजिस्ट की काफी अधिक मांग है और आप अगर जनसेवा का कार्य करना चाहते हैं और रेडियोलॉजिस्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए DMRT कोर्स बहुत ही अच्छा है।

DMRT का फुल फॉर्म | DMRT ka Full Form In Hindi

DMRT का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोलॉजी थेरेपी (Dploma in Medical Radiology Therapy)है। और इस का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी थेरेपी भी होता है।

DMRT कोर्स के लिए योग्यता | DMRT Course Eligibility in Hindi

  • शैक्षिक योग्यता– DMRT कोर्स करने के लिए 12 वीं पास होना चाहिए। और 12वीं पास व्यक्ति को पीसीबी सब्जेक्ट में पास होना चाहिए तो और भी अच्छा रहता है।
  • आयु सीमा- DMRT कोर्स करने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं।

DMRT कोर्स की अवधि | DMRT Course Duration in hindi

अगर आप डीएमआरटी कोर्स को करना चाहते हैं तो डीएमआरटी कोर्स की अवधि कॉलेज और इंस्टिट्यूट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है कई कॉलेजों में इसकी अवधि 1 वर्ष होती है तो कई कॉलेजों में इसकी अवधि 2 वर्ष होती है और कोई कोई इंस्टिट्यूट में इस कोर्स को 18 महीने में भी किया जाता है।

डीएमआरटी कोर्स सिलेबस |  Course Syllabus in Hindi

DMRT Course के सिलेबस की बात करें तो यह कोर्स 1 वर्ष से लगाकर 2 वर्ष का होता है और इस कोर्स में आपको जो सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं वह निम्नलिखित हैं-

  1. अध्ययन के क्षेत्र (Areas Of Study)
  2. विकृति विज्ञान (Pathology)
  3. रेडियो थेरेपी (Radio Therapy)
  4. विकिरण भौतिकी (Radiation Physics)
  5. कैंसर कीमोथेरेपी (Cancer Chemotherapy)
  6. डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी और न्यूक्लियर मेडिसिन (Diagnostic Radiology and Nuclear Medicine)

DMRT कोर्स की फीस | DMRT Course Fees in hindi

DMRT Course को करने के लिए कितनी फीस लगे तो हम आपको बता दें कि अगर आप DMRT कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपको यह फीस 20,000 से लेकर 50000 फीस जमा करनी होगी और अगर आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट से करते हैं तो आपको 30000 से लेकर 70000 प्रतिवर्ष फीस जमा करनी होगी।

DMRT कोर्स में जॉब व करियर | DMRT Course Career and Jobs profile in hindi

DMRT course करने के बाद आप एक रेडियोलॉजिस्ट बन जाते हैं और आपको यह जॉब्स करने को मिल सकती हैं जो नीचे निम्नलिखित हैं-

  1. Professor
  2. Radiation Therapist
  3. X-Ray Technician
  4. Diagnostic Radiographer
  5. Radiation Therapy Supervisor
  6. Radiologist

DMRT कोर्स के बाद जॉब का वेतन | DMRT Course Jobs Salary in hindi

DMRT कोर्स करने के बाद जब आप जॉब करेंगे तो आपको शुरुआत में प्राइवेट सेक्टर में 15000 से लेकर ₹20000 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस होता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ जाएगी और अगर आपकी सरकारी जॉब लग जाती है तो फिर बात ही अलग है तब आपकी सैलरी ₹20000 से लेकर ₹40000 प्रति महीने हो जाती है।

DMRT कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | DMRT Course Admission 2021

अगर आप DMRT कोर्स को करना चाहते हैं और एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे से कॉलेज में एडमिशन लेना है एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है या फिर आपके ट्वेल्थ की मार्कशीट के मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है।

Best Colleges for DMRT Course in india

  1. मदुरायी मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु
  2. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कर्नाटका
  3. S C B मेडिकल कॉलेज उड़ीसा
  4. श्री राम चंद्र भांजा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चेतक
  5. कैंसर इंस्टिट्यूट ऑफ चेन्नई

DMRT कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब

DMRT का फुल फॉर्म क्या है?

DMRT का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोलॉजी थेरेपी (Dploma in Medical Radiology Therapy)है। और इस का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी थेरेपी भी होता है।

DMRT कोर्स कितनी अवधि का है?

DMRT कोर्स 1 वर्ष या 2 वर्ष का होता है।

DMRT के लिए क्या योग्यता है?

DMRT कोर्स करने के लिए आपको पीसीबी सब्जेक्ट के साथ 12th पास होना चाहिए।

DMRT कोर्स कौन सा कोर्स है?

DMRT कोर्स एक रेडियोलॉजिस्ट फील्ड का पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है।

DMRT कोर्स की फीस कितनी होती है?

DMRT कोर्स करने के लिए आपको ₹30000 से लेकर ₹70000 की फीस भरनी पड़ेगी।

इन्हें भी पढ़ें –
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
BDS कोर्स की पूरी जानकारी
BAMS कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी

आशा करते हैं DMRT (Dploma in Medical Radiology Therapy) कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।

अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article