नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं JBT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी JBT Course Full details in hindi, अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो जेबीटी कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा कॉल से इस पोस्ट को करने के बाद आप एक प्राइमरी शिक्षक (Teacher) बन सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की JBT कोर्स क्या है, JBT ka Full Form, JBT कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, JBT Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं JBT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
जेबीटी कोर्स क्या है | What is JBT Course in Hindi
जेबीटी कोर्स 1 डिप्लोमा कोर्स इसे करने के बाद आप एक प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं इसके बाद आप B.ed करके और बड़ी शिक्षक (Teacher) बन सकते हैं। जेबीटी कोर्स का नाम आपने बहुत कम सुना होगा क्योंकि इस कोर्स को D.El.Ed भी कहा जाता है। हम आपको बता दें कि जेबीटी कोर्स और D.El.Ed कोर्स में कोई भी अंतर नहीं है यह दोनों कोर्स एक ही कोर्स है। भारत में जेबीटी कोर्स को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।
अगर आप JBT कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको 12 वीं पास होना चाहिए 12वीं पास करने के बाद आप इस पोस्ट को रेगुलर या फिर डिस्टेंस लर्निंग के साथ कर सकते हैं जेबीटी कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी नीचे पढ़िए।
जेबीटी का फुल फॉर्म | JBT ka Full Form In Hindi
JBT का फुल फॉर्म जूनियर बेसिक ट्रेनिंग है (Junior Basic Training) है।
जेबीटी कोर्स के लिए योग्यता | JBT Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता- JBT कोर्स करने के लिए 12 वीं पास होना चाहिए। और कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए। एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5% की और अधिक छूट भी दी जाती है।
- आयु सीमा- आपकी उम्र की बात करें तो BDS कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष और और अधिक से अधिक 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जेबीटी कोर्स की अवधि | JBT Course Duration in hindi
जेबीटी कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें आपको हर बार एक ही बार परीक्षा देनी होती है 2 वर्ष मैं आप इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं और प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं।
जेबीटी कोर्स सिलेबस | JBT Course Syllabus in Hindi
जेबीटी कोर्स 2 वर्ष का होता है और 2 वर्ष में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो टेबल के माध्यम से नीचे बताए गए हैं-
Sr. No. | Subjects of Study |
(A) | Foundations Courses |
1 | Education in Emerging Indian |
2 | Understanding the Child and the Learning Process (Educational Psychology) |
3 | Educational Management at Elementary Level |
4 | Educational Technology |
5 | Education for Peace, Value, Environment and Human Rights |
6 | Teaching of Hindi |
7 | Teaching of Social Studies |
8 | Teaching of Environmental Science |
9 | Teaching of Mathematics |
10 | Teaching of English |
11 | Population Education |
12 | Health & Physical Education Yoga |
13 | Sessional Work (PET/Yoga) |
14 | Art Education & Work Experience (Theory & Practical) |
(B) | Pedagogical Courses |
1 | Teaching of Mother Tongue (Hindi) |
2 | Teaching of English Language |
3 | Teaching of Mathematics |
4 | Teaching of Environmental Studies (Sciences) |
5 | Teaching of Environmental Studies (Social-Studies) |
6 | Teaching of Work Experience |
7 | Teaching of Art Education |
8 | Teaching of Health and Physical Education |
(C) | School Experience Program |
(D) | Practical Work |
1 | Co-curricular Activities |
2 | Community Work |
3 | Games and Sports |
JBT कोर्स की फीस | JBT Course Fees in hindi
JBT Course को करने के लिए कितनी फीस लगे तो हम आपको बता दें कि अगर आप जेबीटी कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपको यह फीस 10,000 से लेकर 20000 प्रति वर्ष फीस जमा करनी होगी और अगर आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट से करते हैं तो आपको 15000 से लेकर 40000 प्रतिवर्ष फीस जमा करनी होगी।
जेबीटी कोर्स में जॉब व करियर | JBT Course Career and Jobs profile in hindi
जेबीटी कोर्स करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बन जाते हैं जिसमें आप कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को बढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा CTET परीक्षा को पास करके आप एक केंद्रीय विद्यालय के सरकारी टीचर बन सकते हैं। या फिर अगर आप और बड़े टीचर बनना चाहते हैं तो इसके बाद आप भी B.Ed कोर्स को कर सकते हैं।
जेबीटी कोर्स करने के बाद आपको यह जॉब करने को मिल सकती हैं-
- अध्यापक (Teacher)
- काउंसलर
- सहायक अध्यापक
- शिक्षा प्रशासक
- पुस्तकालय अध्यक्ष
- जनसम्पर्क विशेषज्ञ
- कोच
जेबीटी कोर्स के बाद जॉब का वेतन | JBT Course Jobs Salary in hindi
जेबीटी कोर्स करने के बाद जब आप जॉब करेंगे तो आपको शुरुआत में प्राइवेट सेक्टर में 15000 से लेकर ₹20000 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस होता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ जाएगी।
और अगर आपकी सरकारी जॉब लग जाती है तो फिर बात ही अलग है तब आपकी सैलरी ₹30000 से लेकर ₹40000 प्रति महीने हो जाती है।
जेबीटी कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | JBT Course Admission 2021
जेबीटी कोर्स को अगर आप करना चाहते हैं तो एडमिशन लेना होगा और एडमिशन अगर आप लेना चाहते हैं तो बहुत सारे कॉलेज हैं जो जेबीटी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन देते हैं और कुछ कॉलेज आपको परीक्षा या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं। ध्यान रखें जेबीटी कोर्स जैन कॉलेज में नहीं है उन कॉलेज में D.El.Ed कोर्स होता है वही जेबीटी कोर्स है आप डीएलएड कोर्स भी कर सकते हैं।
JBT कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
JBT कोर्स कितने का होता है?
2 Year
JBT कोर्स कौन सा कोर्स है?
जेबीटी कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है एवं इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं।
JBT का फुल फॉर्म क्या है?
JBT का फुल फॉर्म जूनियर बेसिक ट्रेनिंग है (Junior Basic Training) है।
JBT के लिए क्या योग्यता है?
जेबीटी कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास में 50% अंकों से पास होना चाहिए।
JBT कोर्स की फीस कितनी होती है?
जेबीटी कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम ₹50000 से लेकर ₹100000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें –
LLB कोर्स की पूरी जानकारी
CCC कोर्स की पूरी जानकारी
DCA कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं JBT कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।