नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं MBBS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी MBBS Course details in hindi, अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो MBBS कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा कोर्स साबित हो सकता है अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा कोर्स है लेकिन आपको यह कोर्स करने के लिए अच्छे खासे रूपए की जरूरत पड़ेगी।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की MBBS कोर्स क्या है, MBBS ka Full Form, MBBS कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, MBBS Course फीस लगेगी, क्या करियर स्कोप है, और कितनी सैलरी मिलेगी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी। आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िए।
तो आइए जानते हैं MBBS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-
इस लेख में आप जानेगें
MBBS कोर्स क्या है | What is MBBS Course in Hindi
अगर आप ही डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को करके एक एलोपैथिक सर्जन डॉक्टर बन सकते हैं MBBS एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है। इस कोर्स में शरीररचना विज्ञान, शरीरक्रिया विज्ञान, चिकित्सा के सिद्धान्त, रोगों से बचाव तथा सामाजिक चिकित्सा, फर्माकोलोजी, विषविज्ञान, फोरेंसिक चिकित्सा, कान-नाक-गले की चिकित्सा, आँख की चिकित्सा, शल्यक्रिया मॉडर्न मेडिसिन पुर्ण ज्ञान व के सिद्धान्त आदि पढ़ाया जाता है होता ही है।
इस कोर्स को करके आप अपने नाम के आगे सम्मान दायक डॉक्टर शब्द को लगा सकते हैं। और आप अपनी खुद की क्लीनिक खोल सकते हैं और इसमें सभी व्यक्तियों को प्रकार का इलाज कर सकते या फिर आप किस विभाग में रुचि रखती है उसके बाद से आप मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं MBBS कोर्स के बारे में और पूरी जानकारी विस्तार से
MBBS का फुल फॉर्म | MBBS ka Full Form In Hindi
MBBS Ka Full Form Bachelor Of Medicine & Bachelor Of Surgery (चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक) होता है।
MBBS कोर्स के लिए योग्यता | MBBS Course Eligibility in Hindi
- शैक्षिक योग्यता– एमबीबीएस कोर्स करने के लिए आपको विज्ञान संकाय से 12 वीं पास होना चाहिए। और कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए।
- आयु सीमा– आपकी उम्र की बात करें तो MBBS कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
MBBS कोर्स की अवधि | MBBS Course Duration in hindi
MBBS Course की अवधि 5 वर्ष 6 महीने होती है जिसमें आपको 4 वर्ष Thoury की पढ़ाई करनी होती है और इसमें 1 साल का इंटर्नशिप यानी की ट्रेनिंग का होता है।
MBBS कोर्स सिलेबस | MBBS Course Syllabus in Hindi
MBBS कोर्स 5 वर्ष 6 महीना का होता है। जिसमें आपको 4 वर्ष 6 महीने तक थ्योरी की पढ़ाई करनी होती है। एमबीबीएस कोर्स के सिलेबस को तीन भागों में बांटा गया है जिसे प्री क्लिनिक, पारा क्लिनिक और क्लिनिक। इस कोर्स में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं-
- Biochemistry
- Anatomy
- Physiology
- Forensic medicin and Toxicology
- Microbiology
- Pathology
- Anesthesiology
- Community Medicine
- Pharmacology
- Medicine
- Psychiatry
- Surgery
- Paediatrics
- Dermatology and Venereology
- Obstetrics
- Opthalmogy and Gynaecology
- Otorhinolaryngology
- Orthopaedics
MBBS कोर्स की फीस | MBBS Course Fees in hindi
देखिए MBBS कोर्स करने के लिए यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं और प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं MBBS कोर्स की फीस की बात करें तो यह कोर्स कॉलेज की सुविधाओं और अलग-अलग राज्यों के आधार पर होती है।
मोटे तौर पर बात करें तो गवर्नमेंट कॉलेज में MBBS कोर्स की फीस 25000 से लेकर 50,000 रुपए सालाना और पूरा कोर्स कंप्लीट करने के लिए सभी खर्चों को मिलाकर 3 लाख से लेकर 5 लाख तक का खर्च आ सकता है और वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 80000 से लेकर 150000 रुपए सालाना फीस लग सकती है एवं पूरा कोर्स कंप्लीट करने के लिए सभी खर्चों को मिलाकर 10 लाख से 30 लाख रुपए का खर्च आ सकता है।
MBBA कोर्स में जॉब व करियर | MBBS Course Career and Jobs profile in hindi
MBBS कोर्स करने के बाद आप अपने खुद की क्लीनिक खोल सकते हैं जिस पर आप एलोपैथिक दवाइयों का प्रयोग करके लोगों का उपचार कर सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते हैं और इसी के साथ आप सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में जॉब भी कर सकते हैं एक बात तो तय है कि इस पोस्ट को करने के बाद आपका कैरियर बनना तय है। MBBS कोर्स करने के बाद आप और भी मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं एवं MBBS कोर्स करने के बाद आपको यह नौकरियां मिल सकती है जो निम्नलिखित हैं-
- Doctor
- Physician
- Lecturer
- Clinical Trials Coordinator
- Medical Officer
- Scientist
- Research Assistant
- Professor
- Therapist
- Business Development Executive
- Sales Representative
- Pharmacist
एमबीबीएस कोर्स करियर क्षेत्र–
- Health Centers
- Hospitals
- Laboratories
- Biomedical Companies
- Nursing Homes
- Medical Colleges
- Phermaceutical
- Biotechnology Companies
MBBS कोर्स वेतन | MBBS Course Salary in hindi
अब आप यह जानना चाहते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो आपको बता दें कि सैलरी का तो किया ही कहना आप जो प्रोफाइल देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन फिर भी शुरुआत में आपको कम से कम 30000 से लेकर ₹50000 तक की प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है और जब आप एक्सपीरियंस हो जाएंगे तो आपको यह सैलरी बढ़ कर ₹100000 से लेकर ₹200000 प्रति महीना मिलेगी।
MBBS कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें | MBBS Course Admission 2021
एम बी बी एस डिग्री कोर्स करने के लिए आपको पहले NEET का एग्जाम पास करना होगा अगर आप नीट का एग्जाम अच्छे अंको से पास करते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा और अगर ऐसे ही पास करते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
अगर आप एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नीट का एग्जाम देना होगा तो सबसे पहले आप मीट के लिए परीक्षा फॉर्म भरे और परीक्षा दें और नीट का फॉर्म पास करें इसी के बाद आपको एमबीबीएस कॉलेज में प्रवेश मिलेगा हां लेकिन आज के दौर में कुछ कॉलेज बिना नीट एग्जाम दिए एडमिशन देते हैं लेकिन ध्यान रखिएगा कि वह कॉलेज दो नंबर का काम तो नहीं कर रहे हैं।
MBBS कोर्स करने के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | MBBS Course Best colleges in hindi
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
- All India Institute of Medical Sciences – AIIMS
- Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research Chennai
- Christian Medical College – Vellore
MBBS और BAMS कोर्स में अंतर | Difference between MBBS and BAMS course in hindi
कुछ लोग कहते हैं कि बीएएमएस और एमबीबीएस कोर्स एक ही कोर्स हैं लेकिन ऐसा नहीं है बीएएमएस कोर्स एक आयुर्वेदिक कोर्स है इस कोर्स में आपको आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताया जाता है और एमबीबीएस कोर्स में एलोपैथिक दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है एवं एलोपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है।
कुछ लोगों का कहना है कि आगे चलकर बीएएमएस और एमबीबीएस कोर्स दोनों मिलकर एक कोर्स होने वाले हैं।
MBBS कोर्स से संबंधित कुछ सवाल जवाब
MBBS कोर्स की फीस कितनी होती है?
एमबीबीएस कोर्स के बीच की बात करें तो अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपका 5 से 10 लाख में यह कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो यही बीच बढ़कर 1000000 से 25 लाख तक हो सकती है।
MBBS कोर्स कितने अवधि का होता है?
एमबीबीएस कोर्स 5 वर्ष 6 महीने का होता है
MBBS कोर्स कौन सा कोर्स है?
एमबीबीएस कोर्स एक मेडिकल का कोर्स है
MBBS का फुल फॉर्म क्या है?
MBBS Ka Full Form Bachelor Of Medicine & Bachelor Of Surgery (चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक) होता है।
MBBS के लिए क्या योग्यता है?
एमबीबीएस कोर्स करने के लिए आपको विज्ञान संकाय से 12 वीं पास होना चाहिए और एडमिशन लेने के लिए नीट का एग्जाम पास करना होगा।
MBBS कोर्स करने के बाद क्या हम हॉस्पिटल खोल सकते हैं?
हां बिल्कुल आप अपनी खुद की हॉस्पिटल खोल सकते हैं जिसमें आप एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं
MBBS कोर्स करने के बाद क्या हम डॉक्टर बन जाएंगे?
हां बिल्कुल आप डॉक्टर बन जाएंगे आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का प्रयोग कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें –
BAMS कोर्स की पूरी जानकारी
DMLT कोर्स की पूरी जानकारी
BMLT कोर्स की पूरी जानकारी
CMS & ED कोर्स की पूरी जानकारी
आशा करते हैं MBBS कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में आप जो जानकारी लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी अगर कोई भी मन में सवाल रह गया हो तो आप बेझिझक होकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर करेंगे। इसी प्रकार की जानकारी एवं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियों की खबरें पाने के लिए कैरियर जागरण के साथ बने रहिए।
अगर आपका कोई दोस्त इस कोर्स के बारे में जानना चाहता है और वह यह कोर्स करना चाहता है तो आप इस लिंक को उसे शेयर कर दीजिए ताकि वह इसे पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।