करियरदरोगा (Sub-Inspector) कैसे बनें पूरी जानकारी | SI kaise bane | Daroga...

दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बनें पूरी जानकारी | SI kaise bane | Daroga Kaise Bane

नमस्कार साथियों कैरियर जागरण में आपका स्वागत है और आज हम आपको बताने वाले हैं कि दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बनें पूरी जानकारी, SI kaise bane, Daroga Kaise Bane, अगर आप भी दरोगा बनना चाहते हैं या फिर Sub Inspector में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए क्योकि इस लेख में दरोगा बनने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

तो साथियों दरोगा को सब-इंस्पेक्टर और SI भी कहा जाता है मेरा कहने का मतलब है कि चाहे दरोगा यह सब-इंस्पेक्टर या फिर SI यह सब एक ही होता है। दरोगा को उप-निरीक्षक भी कहते हैं। अगर आप लोगों की सुरक्षा करना चाहते हैं और पुलिस विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप दरोगा बन कर देश की रक्षा कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि दरोगा क्या होता है? दरोगा (SI) के क्या कार्य हैं? दरोगा कैसे बने? (Daroga kaise bane) दरोगा बनने के लिए हमें क्या योग्यता होनी चाहिए? दरोगा यानी कि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए। और दरोगा बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी एवं दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) से संबंधित कुछ सवाल जवाब भी करेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

इस लेख में आप जानेगें

दरोगा क्या होता है | Sub-Inspector kya Hota hai

साथियों दरोगा एक पुलिस चौकी का अधिकारी होता है जो हेड कॉन्स्टेबल से ऊंची पोस्ट का होता है। जिसे सब-इंस्पेक्टर (SI) और उप-निरीक्षक भी कहते हैं। दरोगा पुलिस नियमों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकता है एवं सबसे पहले जांच का अधिकारी होता है। तो दोस्तों ऐसे ही सब इंस्पेक्टर कहते हैं।

दरोगा के कार्य व उत्तरदायित्व | Work of Sub-Inspector in hindi

दोस्तो दरोगा का मुख्य कार्य पुलिस स्टेशन में लॉज की गयी FIR और शिकायतों की जाँच करना, परिस्थितियों की जाँच करना और चेतावनी देना या गिरफ्तार करने जैसे उपयुक्त कदम उठाना आदि। एवं दरोगा यानी कि सब इंस्पेक्टर का यह पावर होता है कि वह अदालत में चार्जशीट दायर कर सकता है।

इन्हें भी पढ़ें-

Food Inspector कैसे बनें पूरी जानकारी
थाना प्रभारी कैसे बनें पूरी जानकारी
लेखपाल कैसे बनें पूरी जानकारी

दरोगा या सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें | Daroga kaise bane | SI Kaise bane

साथियों अगर आप दरोगा सब इंस्पेक्टर (SI) बनना चाहते हैं तो हम आपको दरोगा बनने के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी एवं इसके बाद UPSC और SSC जो समय समय पर चलूंगा की भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करती हैं।

आपको इन परीक्षाओं को देना होगा फिर आपका मेरिट के आधार पर चयन होगा और आपका फिजिकल टेस्ट यानी कि शारीरिक संरचना की जांच होगी इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा एवं कुछ राज्यों में दौड़ भी होती है।

भारत के अलग-अलग राज्यों में दरोगा की भर्ती अलग प्रकार से होती है। इन सभी को पास करने के बाद आप को प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण करने के बाद आप दरोगा की भर्ती प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या यह दिशाओं की जरूरत है।

SI या दरोगा बनने के लिए योग्यता | SI & Daroga Banne ke liye yogyata

अगर आप दरोगा यानी कि सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी और एसएससी का एग्जाम देना होगा एवं एग्जाम देने के लिए आप में यह शैक्षणिक व शारीरिक योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्नलिखित हैं तभी आप दरोगा बनने के लिए परीक्षा देंगे।

SI या दरोगा बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप दरोगा की होने वाली परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है तभी आप दरोगा यार सब इंस्पेक्टर की भर्तियों में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SI या दरोगा बनने के लिए आयु सीमा

अगर आप पुलिस विभाग में दरोगा की भर्ती मैं भाग लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और OBC के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

Si या दरोगा बनने के लिए शारीरिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर या फिर दरोगा बनने के लिए अक्सर आपके मन में यह सवाल चलता होगा कि हमारी लंबाई कितनी होनी चाहिए और सीने की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए और वजन कितना होना चाहिए तो यह सब जानकारी हमने आपको नीचे तालिका में निम्नलिखित-

शारीरिक योग्यता पुरुष महिला
लंबाई167.5 सेंटीमीटर152.4 सेंटीमीटर
सीने की चौड़ाई81-86 सेंटीमीटरN/A
वजन40kg

SI या दरोगा के एग्जाम का सिलेबस | Sub-Inspector (SI) Exam Syllabus in Hindi

दरोगा बनने के लिए हमें जो एग्जाम देना पड़ता है वाह एग्जाम दो प्रकार का होता है एक एग्जाम टेक्निकल और दूसरा नॉन टेक्निकल एग्जाम होता है। यूपी एग्जाम यूपीएससी या फिर एसएससी कराते हैं।

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अगर आप टेक्निकल एग्जाम देते हैं तो आपको यह एग्जाम में 100 अंकों के जो वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिन को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस एग्जाम में मार्किंग नहीं होती है। टेक्निकल एग्जाम में Physics 33 Marks, Chemistry – 33 Marks, Maths – 34 Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं।

अगर आप सब इंस्पेक्टर बनने के लिए नॉन टेक्निकल एग्जाम देते हैं तो इसमें आपको 200 अंकों के 200 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है इस इस एग्जाम में आपको हिंदी से 70 प्रश्न, इंग्लिश से 30 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 70 प्रश्न और गणित से 30 प्रश्न दिए जाते हैं जिनको हल करना होता है।

दरोगा (SI) की सैलरी | Sub-Inspector (SI) Salary

भारत में दरोगा यानी कि पुलिस सब इंस्पेक्टर का कार्य बहुत जिम्मेदारी का होता है एवं भारत में अलग-अलग राज्यों के आधार पर पुलिस सब इंस्पेक्टर को अलग-अलग वेतन दिया जाता है फिर भी अनुमान के तौर पर बात करें तो पुलिस सब इंस्पेक्टर को ₹30000 से लेकर ₹50000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है इसी के साथ भारत सरकार द्वारा कई सुविधाओं द्वारा भी सहायता प्रदान की जाती है।

दरोगा से संबंधित सवाल जवाब | SI & Daroga Related FAQ

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप दरोगा की होने वाली परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है तभी आप दरोगा यार सब इंस्पेक्टर की भर्तियों में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरोगा कौन होता है?

साथियों दरोगा एक पुलिस चौकी का अधिकारी होता है जो हेड कॉन्स्टेबल से ऊंची पोस्ट का होता है। जिसे सब-इंस्पेक्टर (SI) और उप-निरीक्षक भी कहते हैं। दरोगा पुलिस नियमों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकता है।

दरोगा की सैलरी कितनी होती है?

दरोगा की सैलरी 30000 से लेकर 50 हजार प्रति महीने होती है एवं और सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

दरोगा की वर्दी पर कितने स्टार होते हैं?

दरोगा यार सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर 2 या 3 स्टार होते हैं।

SI बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होगी?

एस आई बनने के लिए आपको यूपीएससी और एसएससी की परीक्षा को पास करना होगा।

दरोगा को और किन नामों से जाना है?

दरोगा को पुलिस सब इंस्पेक्टर और एसआई के नाम से जाना जाता है।

दोस्त आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा की दरोगा या पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बनें (Daroga Kaise bane, SI kaise bane) हैं। ऐसे ही और जानकारी के लिए कैरियर जागरण ब्लॉग को फॉलो करते रहिए किसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां इस ब्लॉग पर आपको मिलती हैं।

अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बेझिझक होकर पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरूर करेंगे एवं आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि वह भी दरोगा कैसे बने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें धन्यवाद।

मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैंने स्नातक की पढ़ाई की हुई है और मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए शिक्षा से संबंधित जानकारियां शेयर करने में रुचि रखता हूं। एवं समय-समय पर आपके साथ जानकारियां शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Updates

Latest Jobs

More article