नमस्कार साथियों कैरियर जागरण ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि SSC क्या है और SSC का फुल फॉर्म क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें एसएससी किन किन पदों पर भर्ती करता है पूरी जानकारी।
दोस्तों आजकल सभी को सरकारी नौकरी की जरूरत है और आपने एसएससी के बारे में सुना ही होगा लेकिन एसएससी होता क्या है एसएससी क्या करता है एसएससी किन पदों पर भर्ती करता है और एसएससी के लिए हमें तैयारी कैसी करना चाहिए और SSC का एग्जाम क्या होता है। अगर आप यह सब जानकारी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस लेख में यह सब जानकारी जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है लेकर आए हैं।
इस लेख में आप जानेगें
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
SSC का फुल फॉर्म इंग्लिश में Staff Selection Commission होता है और हिंदी में एसएससी का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग होता है।
SSC क्या है?
एसएससी का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग है जोकि इसके मतलब से ही स्पष्ट होता है कि एक ऐसा आयोग है जो कर्मचारियों का चयन करता है। भारत सरकार के कर्मचारियों की भर्ती के लिए SSC एक ऐसा संगठन है जो भारत सरकार के 50 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती कर आता है एवं उनकी परीक्षाएं कराता है।
एसएससी हर वर्ष लाखों लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कराता है आजकल आप देखते ही होगे यह लोग सरकारी नौकरी के पीछे कितना भागते हैं तो एसएससी उनके लिए सरकारी पदों पर भर्ती कर आता है।
SSC की शुरुआत कब हुई?
एसएससी की शुरुआत 4 नवंबर सन 1975 को भारत सरकार द्वारा की गई तब एसएससी का नाम अधीनस्थ सेवा आयोग Subordinate Service Commission था फिर 26 सितंबर 1977 को इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग रख दिया गया एसएससी का मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।
SSC किन पदों पर भर्तियां करता है?
दोस्तों एसएससी पूरे भारत में लगभग 47 से ज्यादा प्रकार के पदों पर भर्ती करता है। जिनमें से मुख्य पदों के नाम निम्नलिखित हैं-
- कोर्ट क्लर्क
- सब इंस्पेक्टर
- कॉन्स्टेबल
- जूनियर इंजीनियर
- चपरासी
- दफ्तरी
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
- हिंदी ट्रांसलेटर
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
- फूड इंस्पेक्टर
- टैक्स असिस्टेंट
- अकाउंटेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- लोअर डिविजन क्लर्क
SSC किन किन विभागों के लिए भर्ती करता है?
दोस्तों SSC भारत सरकार के अधीन बहुत सारे मंत्रालय और विभाग को उनके अंतर्गत भर्तियां करता है एक बार एसएससी का एग्जाम पास करने के बाद आप इन विभागों में से किसी भी विभाग में कार्य कर सकते हैं।
एसएससी एग्जाम पास करने के बाद आप इन विभागों में कार्य कर सकते हैं जिनमें से कुछ विभागों के नाम निम्नलिखित हैं-
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- Special Security Force (SSF)
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Assam Rifles (AR)
- National Technical Research Organisation (NTRO)
- Election Commission
- Central Information Commission (CIC)
- Ministry of Parliamentary Affairs
- Central Administrative Tribunal
- Department of Telecommunications
- Border Security Force (BSF)
- Central Hindi Training Institute (CHTI)
- Indian Foreign Service
- M/o Environment & Forests and Climate Change
- Central Water Commission (CWC)
- Central Water Power Research Station (CWPRS)
- Directorate General Border Roads Organisation (BRO)
- Ministry of Parliamentary Affairs
- Directorate of Forensic Science
- President’s Secretariat
- Central Secretariat
- Department of Posts (DoP)
- Military Engineer Services (MES)
SSC कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है?
तो दोस्तों एसएससी बहुत प्रकार की परीक्षाएं आयोजित कर आता है जो अलग-अलग पदों के लिए अगर अलग-अलग विभागों के लिए होती हैं इनमें से एसएससी के जो भी एग्जाम होते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- SSC GD Exam
- SSC CHSL Exam
- SSC JE Exam
- SSC MTS Exam
- SSC JHT Exam
- SSC CPO Exam
- SSC Stenographer Exam
- SSC CGL Exam
SSC Exam देने के लिए क्या योग्यताएं हैं?
दोस्तों अगर आप SSC Exam का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल होगा कि हमें एग्जाम देने के लिए क्या योग्यता रखनी चाहिए तो साथियों मैं आपको बता दूं कि एसएससी एग्जाम के लिए SSC द्वारा कराए जाने वाले हैं एग्जाम पर निर्भर करता है कि वह कौन सा एग्जाम है और कौन से पद के लिए है इसी के आधार पर योग्यता निर्धारित होती हैं इसीलिए हमने आपको नीचे एसएससी के अलग-अलग एग्जाम के बारे में यह बताएं के बारे में बताया है।
आप तौर पर बात करें कि एसएससी का एग्जाम देने के लिए आप दसवीं पास करके भी एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं।
SSC कितनी सैलरी देता है?
अगर आप एसएससी के एग्जाम पास कर लेते हैं और और आप एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं अब आपके मन में सवाल यह आज का की हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एसएससी के सैलरी दो बातों पर निर्भर करती है नंबर 1 कि आप कौन से पद पर नौकरी कर रहे हैं और दूसरी आप कौन से शहर में नौकरी कर रहे हैं।
एसएससी की सैलरी 10,000 से लेकर ₹100000 पर महीने तक मिलती है एसएससी की सैलरी या वेतन की बात करें तो एसएससी के वेतन को तीन भागों में बांटा गया है जिनको X,Y,Z के नाम से जाना जाता है।
एसएससी किसी भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है तो उसमें वेतन के लिए कैटेगरी भी दर्शाई जाती है जैसा कि X दर्शाया गया है तो आप को सैलरी अधिक मिलेगी और अगर Z दर्शाया गया है तो आप को सैलरी कम मिलने वाली है।
SSC Exam की तैयारी कैसे करें
दोस्तों अगर आप एक सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और एक सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो एसएस जी आपके लिए बहुत ही बढ़िया है आप एसएससी का एग्जाम देकर एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप एसएससी का एग्जाम चेक करना चाहते हैं तो आपको बहुत अच्छी मेहनत करनी होगी।
एसएससी समय-समय पर पदों की भर्ती के लिए समय-समय पर नोटिफिकेशन जारी करता रहता है एवं उस पर एग्जाम की पूरी डिटेल्स पढ़िए और फिर फॉर्म भरिए और जो भी सिलेबस दिया गया है उस सिलेबस को जी जान लगाकर पढ़िए।
आजकल आप एसएससी की कोचिंग ले सकते हैं या फिर यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी SSC के बारे में पूरी जानकारी की एसएससी क्या है और एसएससी का फुल फॉर्म क्या है आशा करते हैं कि एसएससी के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी ऐसी ही और अधिक शिक्षा से संबंधित जानकारी के लिए करियर जागरण ब्लॉक पर आते रहिएगा और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे और आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए ताकि वह भी SSC के बारे में जान सकें धन्यवाद।
सर जी बहुत अच्छी जानकारी दी है मैं आपकी फैन हो गई